Virat Kohli Emotional on Shane Warne Death: आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न के निधन के बाद से ही पूरा खेल जगत सदमे में है। बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है। पूर्व कप्तान विराट कोहली भी वार्न के निधन से बेहद दुखी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘जीवन कितना अप्रत्याशित और अस्थिर है। एक ऐसे महान खिलाड़ी जिन्हें मैं मैदान से बाहर भी जानता था, उनके जाने पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं, क्रिकेट की गेंद को टर्न कराने वाले सबसे महान खिलाड़ी।’
दोस्तों ने सीपीआर देने की की थी कोशिश
वॉर्न के प्रबंधन ने आस्ट्रेलियाई मीडिया को एक बयान जारी कर निजता बनाये रखने की अपील की है। उनका कहना है कि शेन अपनी विला में अचेत पाये गए थे। मेडिकल स्टाफ की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जांच नहीं बचाई जा सकी। समय आने पर आगे ब्यौरा दिया जायेगा। वहीं थाईलैंड में कोह समुई द्वीप की पुलिस का कहना है कि शेन वॉर्न अपने चार दोस्तों के साथ उस विला में रह रहे थे। दोस्तों ने उन्हें बचाने की कोशिश में करीब 20 मिनट तक सीपीआर दिया था। कमरे में किसी बाहरी के घुसने के संकेत नहीं मिले हैं। फिलहाल उनके शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन, हार्ट अटैक की आशंका
- विराट कोहली के सौवें टेस्ट पर बीसीसीआई ने दिया उन्हें सरप्राइज, कुछ ऐसा था कोहली का रिएक्शन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार वॉर्न ने 1992 में आस्ट्रेलिया के लिये खेलना शुरू किया था। उन्होंने145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिये, वहीं 194 वनडे में 293 विकेट चटकाये, आईपीएल के पहले सत्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता था।