Virat Kohli Handed Bio-bubble Break by BCCI: वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले बीसीसीआई(BCCI) ने कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया है। भारत ये सीरीज पहले ही जीत चुका है इसलिए खिलाड़ियों को आराम देने की रणनीति अपनाई गई है ताकि उनपर ज्यादा वर्क लोड न पड़े।
कौन खिलाड़ी रहेंगे बाहर
सूत्रों के मुताबिक विराट कोहली शनिवार सुबह ही घर के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम के बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 और श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं दिखेंगे। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के अगले दो मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में होंगे। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए शाम को भारतीय टीम का चयन किया जा सकता है।
- कोलकाता नाइट राइडर्स को मिल गया है नया कैप्टन, जारी हुई पूरी टीम की लिस्ट
- आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट हुई जारी, ये युवा खिलाड़ी शुरू करेंगे अपनी पारी
भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। विराट टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए वह टीम का हिस्सा होंगे।