IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम(M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जाना है। यह मुकाबला 12 मार्च से होगा। इस मैच में दर्शक विराट से कुछ बड़ा कमाल दिखाने की आस लगाए बैठे हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि यह पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। पिंक बॉल टेस्ट में विराट का काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। टीम इंडिया का यह भारत में तीसरा डे नाइट टेस्ट होगा। अबतक भारत कुल चार ऐसे मैच खेल चुका है। इससे पहले भारत, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट की मेजबानी कर चुका है। अब तक भारत ने ओवरसीज पिंक बॉल टेस्ट सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला है।
विराट रहे हैं पिंक बॉल के एक्सपर्ट
पिंक बॉल को खेलने के मामले में टीम इंडिया की तरफ से सबसे अच्छा रिकॉर्ड विराट कोहली का ही रहा है। कोहली ने अभी तक खेले 3 डे-नाइट टेस्ट में 60.25 की औसत से 241 रन बनाए हैं। भारतीय मैदान पर तो ये रिकॉर्ड और भी जबरदस्त रहा है। घरेलू मैदान पर विराट ने पिंक बॉल टेस्ट में 81.50 की औसत से रन बनाए हैं।
डे नाइट टेस्ट में शतक लगा चुके हैं शतक
विराट कोहली अपने पहले ही पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगा चुके हैं। यहां खास बात ये है कि डे नाइट टेस्ट में ऐसा करने वाले वो एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कोहली ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रनों की पारी खेली थी। कोहली के बाद पिंक बॉल टेस्ट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड सबसे अच्छा है। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 96 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए थे।
- नई पारी के लिए तैयार श्रीसंत ने क्यों कह दिया क्रिकेट को कहा अलविदा, लाइव आकर कही ये बात
- टी20 वर्ल्ड कप से पहले बदले क्रिकेट से जुड़े कई नियम, मैदान पर बढ़ेंगी खिलाड़ियों की मुश्किलें
फैन्स को है शतक की उम्मीद
विराट के फैन्स 2019 से ही उनके शतक का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब तक उन्हें निराशा ही मिली है। आईपीएल में कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं और यह उनका होम ग्राउंड है। ऐसे में चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस पिंक बॉल टेस्ट में लोग उनसे शतक की उम्मीद लगाए बैठे हैं।