Apple Plans To Make iPhone Fold a Foldable Phone:स्मार्ट फोन यूजर्स हमेशा फोन में कुछ नए की तलाश में लगे रहते हैं। शायद यही वजह है कि इन स्मार्टफोन्स को बनाने वाली कम्पनियां भी हमेशा कुछ अलग और डिफरेंट लाने की कोशिश करती रहती हैं। ताकि अपने कस्टमर्स को अट्रैक्ट कर सकें। आजकल स्मार्टफोन मेकर्स का पूरा ध्यान फोल्डेबल फोन बनाने के ऊपर है।
एप्पल ला रहा है फोल्डेबल स्मार्टफोन(Apple Plans To Make iPhone Fold a foldable phone)
जबसे मार्केट में सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन आये हैं तबसे स्मार्टफोन कम्पनीज भी अपने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारियों में लग गए हैं। अब इस दौड़ में एप्पल भी शामिल हो चुका है। जल्दी ही एप्पल अपने फोल्डेबल आई फोन के साथ मार्केट में दस्तक देने की तैयारियों में जुट गया है।
दोनों तरफ होगा डिस्प्ले
एप्पल इनसाइडर के मुताबिक एप्पल भविष्य के आईफोन में दोनों तरफ डिस्प्ले को शामिल करने की योजना बना रहा है. USPTO और एप्पल द्वारा दायर पेटेंट के अनुसार, फ़ोन में दोनों तरफ स्क्रीन होगी। जो अपने आप में बिल्कुल अनूठा प्रयोग होगा इस पेटेंट का नाम “इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस विथ रैप अराउंड डिस्प्ले” है और इसे हाल ही में प्रदान किया गया है। खास बात यह है कि यह एप्पल का इस तरह का पहला पेटेंट नहीं है। इससे पहले भी एप्पल ने 2013, 2019 और 2020 में इससे संबंधित पेटेंट दायर किए थे।
क्या खास है इस पेटेंट में
इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस विथ रैप अराउंड डिस्प्ले पेटेंट की खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में सेकेंड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले (second flexible display) दी गई है। दूसरा डिस्प्ले फ्लेक्सिबल डिस्प्ले असेंबली के सहयोग से विजुअल कंटेंट पेश करने का काम करता है।
- दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ I Phone 13, जाने कीमत
- इंस्टाग्राम पर अब नहीं परेशान करेंगे आपत्तिजनक कंटेंट, आ गया यह नया फीचर
2024 तक होगा लॉन्च
इससे पहले कॉन्सेप्ट आईफोन यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें आईफोन फ्लिप सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप थ्री (Samsung Galaxy Z Flip 3) की तरह एक क्लैमशेल डिजाइन को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहा था। स्टेनलैस स्टील कर्व्ड-एज चेसिस और मैटेलिक बॉडी की वजह से वीडियो में दिख रहा आई फोन फ्लिप (iPhone Flip) काफी हद तक आई फोन 12 प्रो ( iPhone 12 Pro) जैसा लग रहा है। टेक एनालिस्ट मिंग ची कुओ (Ming-Chi Kuo)के मुताबिक एप्पल का पहला फोल्डेबल iPhone साल 2024 तक लॉन्च होगा।