अक्सर लोगों को महंगी-महंगी चीजों को रखने का शौक होता है. लोग लग्जरी कार रखना पसंद करते हैं, एक्सपेंसिव वॉच पहनना पसंद करते हैं और पास में Apple का iPhone चलाना चाहते हैं. गैजेट्स में सबसे महंगी कंपनी एप्पल है क्योंकि इसके प्रोडक्ट्स की खासियत ही सबसे अलग होती है. फोन, वॉच, टीवी, लैपटॉप और कई दूसरी चीजों के बाद Apple ने पानी की बोतल भी लॉन्च की है जिसकी कीमत भारत में 5 हजार के आस-पास बताई जा रही है. मगर कंपनी ने हाल ही में एक और बोतल लॉन्च की है जिसकी कीमत 2000 के आस-पास बताई जा रही है. चलिए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल्स.
Apple की पानी की बोतल का दाम क्या है?
HidrateSpark नाम की पानी की बोतल आपको एप्पल की वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर लगभग 4600 रुपये की मिलेगी. इसमें अच्छी बात ये है कि अभी ये अमेरिका की मार्केट में उपलब्ध है और अगर आप सोच रहे हैं कि ये बोतल इतनी महंगी क्यों है तो बता दें कि ये एक स्मार्ट पानी की बोतल है. इसमें पानी या कोई तरल पदार्थ के दैनिक सेवन की निगरानी आप रख सकते हैं. ये बोतल आपकी सेहत का ख्याल रखती है. iPhone के जैसे HidrateSpark भी दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें HidrateSpark Pro है जिसकी कीमत 4600 रुपये बताई(Apple water bottle that costs ₹4600 in India) जा रही है तो वहीं दूसरी HidrateSpark Pro STEEL जिसकी कीमत 6100 रुपये बताई जा रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, HidrateSpark Pro STEEL के दो कलर उपलब्ध हैं जो सिल्वर और ब्लैक में हैं. बोतल के नीचे की ओर एलईसी सेंसर है जो पानी के सेवन पर उसे भांपता है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्शन दिया गया है जो आपकी हेल्थ के लिए आपको एलर्ट करता है. वहीं HidrateSpark Pro में ब्लैक, ग्रीन और दूसरे कलर भी उपल्ध हैं.
- बहुत ही कम कीमत में आए Nokia के दो Mobile फोन, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स
- हेल्थ के साथ क्रिकेट का भी अपडेट देगी ये स्मार्टवॉच, जानिए फीचर्स और कीमत