Boat Wave Pro 47 Launched In India: इंडियन ब्रांड बोट अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। अब कम्पनी ने अपनी पहली मेड-इन-इंडिया स्मार्टवॉच – Boat Wave Pro 47 लॉन्च की है। दमदार फीचर्स से लैस बोट का यह स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शन- एक्टिव ब्लैक, डीप ब्लू और पिंक में उपलब्ध है। इसमें फास्ट चार्ज, 24×7 हेल्थ मॉनिटर, कस्टम फिटनेस प्लान और लाइव क्रिकेट स्कोर जैसी सुविधाएं हैं।
क्या हैं कीमत और फीचर्स(Boat Wave Pro 47 Price)
यह स्मार्टवॉच कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 3199 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेची जा रही है इसके साथ ही कस्टमर को 1 साल की वारंटी भी मिलेगी। इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ एक स्क्वायर डायल और एक कैपेसिटिव टच इंटरफेस है। डिस्प्ले 500+ निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है और डायल 100+ क्लाउड-आधारित वॉच फ़ेस को सपोर्ट करती है जिसमें चमकीले रंग, थीम और बहुत कुछ होता है। आप चाहें तो बोट क्रेस्ट ऐप डाउनलोड करके कस्टम वॉच फेस भी डिज़ाइन कर सकते हैं।
हेल्थ की करेगा मॉनिटरिंग( Boat Wave Pro 47 with Health Tracker)
इस स्मार्टवॉच में स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़े कई सेंसर हैं। ये वॉच 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर, टेम्परेचर मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और SpO2 मॉनिटर जैसी सुविधाएं आपको देती है। इसके अलावा इसमें स्पोर्ट्स मोड और डेली एक्टिविटी ट्रैकर भी है जो आपकी डेली कैलोरी बर्न को रिकॉर्ड करता है। आप डेली अपनी फिटनेस में कितनी प्रगति करते हैं ये भी आपको इस वॉच के जरिये पता चलता है। इसमें आप अपने बीएमआई कस्टम रन प्लान भी बना सकते हैं। ये आपको हाइड्रेशन अलर्ट, सेडेंटरी अलर्ट, नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ साथ लाइव क्रिकेट स्कोर भी बताता है।
- वन प्लस 10 प्रो की लॉन्चिंग डेट हुई लीक, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानिए सब कुछ
- सैमसंग के एस 22 सीरीज के स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, प्री बुकिंग पर मिल रहे हैं कमाल के ऑफर्स
बोट की यह स्मार्टवॉच पानी और धूल प्रतिरोधी है। कंपनी का दावा है कि केवल 10 मिनट के चार्ज के साथ यह दिन भर चल सकती है। इसे फुल चार्ज होने में सिर्फ 30 मिनट का समय लगता है और यह सात दिनों का रन-टाइम देती है।