How to book an Uber ride via WhatsApp In Hindi: गुरुवार को वाट्सएप ने अपने यूजर्स को खुशखबरी देते हुए बताया है कि अब वो अपने वाट्सएप पर ही उबर कैब को बुक सकते हैं। इसके लिए दोनों कंपनियों ने आपस में साझेदारी कर ली है. सबसे पहले वाट्सएप पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस सेवा को लखनऊ में शुरू करने जा रहा है। जिसे जल्द ही देश के अन्य शहरों में भी बढ़ाया जाएगा।
कैसे कर पाएंगे बुकिंग(Book Uber Rides On WhatsApp)
कैब बुक करने के लिए वाट्सएप यूजर्स उबेर के बिजनेस अकाउंट वाले नम्बर पर एक मैसेज भेज सकते हैं, या फिर क्यू आर कोड स्कैन करके और डायरेक्ट मैसेज लिंक पर क्लिक करके भी उबर वाट्सएप चैट से जुड़ सकते हैं। इसके बाद आपको एसएमएस के जरिये एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे देने के बाद आपसे आपकी पिकअप और ड्रॉप ऑफ लोकेशन के बारे में पूछा जाएगा। वाट्सएप के लोकेशन फीचर का यूज करके आपको बता दिया जाएगा कि ड्राइवर आप तक कितनी देर में पहुंच जाएगा। दूरी जे हिसाब से यात्रा भाड़ा की जानकारी भी आपको वहीं पर दे दी जाएगी।
फिलहाल केवल अंग्रेजी में है ये विकल्प
व्हाट्सएप के जरिए उबर राइड को बुक करने का फीचर शुरुआती दिनों में थोड़ा अलग होगा। फिलहाल कैब बुक करने का विकल्प आपको केवल अंग्रेजी में ही मिलेगा। बाद में इसे अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा। वाट्सएप की इस सुविधा के साथ ही अब आपको उबर एप डाउनलोड करने या उपयोग करने की आवश्यकता नहीं रह जायेगी।
उबर में बिजनेस डेवलपमेंट के सीनियर डायरेक्टर नंदिनी माहेश्वरी का कहना है कि, ‘हम सभी भारतीयों के लिए उबर से ट्रैवल करना आसान करना चाहते हैं, इसलिए हम यूजर्स को वॉट्सऐप से टैक्सी बुक करने की सुविधा दे रहे हैं।’
यह भी पड़े
- कहीं आपके फोन में भी तो नहीं हैं ये ऐप, पल भर में हो सकता है बैंक अकाउंट खाली
- यूट्यूब ने जारी किया ‘न्यू टू यू’ फीचर, अब कुछ नया और अलग देख सकेंगे आप