Google Search History Update 2021:अपने यूजर्स के लिए गूगल नए ऑप्शन लेकर आता रहता है। अपने सर्च विकल्प में भी गूगल ने अब बीते 15 मिनट में सर्च की गई हिस्ट्री को डिलीट(Delete Last 15 Minutes) करने का विकल्प दे दिया है। फिलहाल तो आईओएस यूजर्स को ही यह फीचर गूगल ऐप में मिल रहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक एंड्रॉयड डिवाइस में भी यह फीचर मिलने लगेगा।
यूं करना होगा डिलीट(Google Search History Update 2021)
यदि आप बीते 15 मिनट की अपनी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको गूगल अकाउंट मेन्यू में जाकर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना पड़ेगा। यहां पर आपको क्विक डिलीट का एक नया विकल्प अब नजर आएगा, जिस पर क्लिक करने के साथ ही डिलीट लास्ट 15 मिनट्स(Delete Last 15 Minutes) से लिखा हुआ आपको नजर आ जाएगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, बीते 15 मिनट की आपकी सर्च हिस्ट्री गायब हो जाएगी।
- व्हाट्सऐप कॉल को भी यूं कर सकते हैं रिकॉर्ड, बस इसका रखें ध्यान
- लांच होने से पहले ही दिखा विंडोज 11 का शानदार लुक, बदल गई हैं ये चीजें
गूगल असिस्टेंट के जरिये भी
दरअसल बहुत से यूजर्स दूसरों को फोन देते समय यह चाहते हैं कि दूसरे यह न देख पाएं कि उन्होंने अपने फोन में क्या सर्च किया है। ऐसे में सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए वे गूगल असिस्टेंट को वॉइस कमांड देकर भी अपनी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें बस यह कहना पड़ेगा कि हे गूगल मैंने पिछले हफ्ते जो भी सर्च किया है, उसे डिलीट कर दो।
वर्तमान में उपलब्ध विकल्प
इस तरह से अब सर्च विकल्प में यह फीचर लाने के बाद यूजर्स को मैनुअली अपनी हिस्ट्री को डिलीट नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा गूगल की तरफ से 3 महीने, 18 महीने और 36 महीने में खुद से सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के विकल्प दिए जाते हैं।