गूगल की कॉल और मैसेजिंग सर्विस हैंगआउट बहुत जल्दी बंद होने वाली है। हैंगआउट के सभी यूजर्स को इसकी जगह अब गूगल चैट पर शिफ्ट किया जा रहा है।जो लोग इसे अलग सर्विस समझ रहे हैं उन्हें भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। साल 2017 में गूगल ने Google Talk के नाम से एक मैसेजिंग सर्विस लॉन्च की थी। उसी का नाम बदलकर अब गूगल चैट कर दिया गया है। हैंगआउट के बंद होने की खबरों के बीच यूजर्स को अब अपने डाटा की फिक्र सता रही है। अगर आप भी हैंगआउट यूजर हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि आने वाले समय में आपके हैंगआउट डाटा का क्या होने वाला है।
काफी पहले शुरू हो गयी थी बंद होने की प्रक्रिया
गूगल ने हैंगआउट को बंद करने का प्रक्रिया जून 2020 में ही शुरू कर दी थी। दरअसल कंपनी अपनी इस मैसेजिंग सर्विस को जीमेल से इंटीग्रेट करना चाहती थी। 9 साल पहले 15 मई 2013 को गूगल ने हैंगआउट को लॉन्च किया गया था। लेकिन अब गूगल ने इस सर्विस को 22 मार्च 2022 तक बंद कर देने की घोषणा की है।
कहाँ जाएगा आपका हैंगआउट डाटा
डाटा के बारे में कंपनी का कहना है कि कुछ खास मामलों को छोड़कर हैंगआउट यूजर्स का डाटा पूरी तरह गायब नहीं होगा। यानी आपके हैंगआउट पर जो डाटा सेव है उसे आपको अलग से स्टोर करने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप चाहें तो सेफ साइड के लिए इस डाटा को अलग से स्टोर कर सकते हैं।
अब जब आप वेब और मोबाइल ऐप पर हम गूगल हैंगआउट ऑन करेंगे, तो ये खुद ही आपको गूगल चैट पर शिफ्ट कर देगा।