फेसबुक दुनिया में यूट्यूब और गूगल के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट है। दुनिया में इसके 1 बिलियन से भी ज्यादा यूजर है। फेसबुक पर एक दिन में 300 मिलियन से भी ज्यादा फोटोज अपलोड की जाती है। फेसबुक पर कुछ ऐसी पोस्ट/वीडियो होती है, जिसे हमें बार-बार देखना अच्छा लगता है। ऐसे में आप फेसबुक की वीडियो को बिना इंटरनेट के नहीं देख सकते। लेकिन आप फेसबुक की वीडियो को अपने फ़ोन/कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है। फेसबुक से वीडियो को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है।
आप सभी वीडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते है। आप सिर्फ उन्ही वीडियो को डाउनलोड कर सकते है जो की पब्लिक है। प्राइवेट वीडियो को डाउनलोड करना थोड़ा मुश्किल होता है। आज हम आपको यह बताने वाले है कि फेसबुक पब्लिक वीडियो को डाउनलोड (how to download facebook video) कैसे करे?
फेसबुक वीडियो को कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड करे (How to download Facebook video on computer) ?
यह करने के दो तरीके है। आप गूगल क्रोम की एक्सटेंशन को इनस्टॉल करके भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है। या आप किसी दूसरी वेबसाइट की मदद से भी वीडियो को सेव कर सकते है।
पहला तरीका (First method)
- सबसे पहले अपने लैपटॉप में गूगल क्रोम को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद आपको एक गूगल क्रोम की एक्सटेंशन को इनस्टॉल करना होगा। यह करने के लिए आप अपने ब्राउज़र में “Video Downloader For FaceBook” टाइप करें। यह करने के बाद आप गूगल क्रोम की वेबसाइट पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आप “Add to chrome” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक बॉक्स आएगा, जिसमें इंस्टालेशन को कन्फर्म करने के लिए बोला जायेगा। आप “add” बटन पर क्लिक करें।
- अब फेसबुक पर लॉगिन करें। और वीडियो को प्ले करें।
- जब वीडियो प्ले हो रहा हो तो ब्राउज़र पर दिख रहे फेसबुक आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक विंडोज ओपन होगी। वहाँ से वीडियो की क्वालिटी को सेट कर ले। और अपने pc में वीडियो की लोकेशन भी सेट कर ले।
- इसके बाद आपकी वीडियो डाउनलोड हो जाएगी और जब चाहे आप इसे देख सकते है।
दूसरा तरीका (Second Method)
- फेसबुक को डाउनलोड करने के बहुत सारे तरीके है। फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको “Getfbvideo” नाम की वेबसाइट पर जाना होगा। या आप “fbdown.net” नाम की वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले जिस भी वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है, उसका URL कॉपी करले।
- कॉपी करने के बाद आपको, दोनों में से किसी भी वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको उस वेबसाइट पर वीडियो का URL पेस्ट करना होगा।
- इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको वीडियो की क्वालिटी सेट करनी होगी।
- उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
- अब आपकी वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।
फेसबुक वीडियो को फ़ोन में कैसे डाउनलोड करे (How to download Facebook video on mobile) ?
मोबाइल में फेसबुक वीडियो को आप स्नैपट्यूब ऐप से डाउनलोड कर सकते है। यहाँ से आप फेसबुक ही नहीं बल्कि यूट्यूब, इंस्टाग्राम की भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आपको स्नैपट्यूब ऐप को अपने फ़ोन पर डाउनलोड करना है। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी। आप इसे गूगल पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
- डाउनलोड करने के बाद यह आपसे आपकी फेसबुक आईडी लॉगिन करने को कहेगा। अब आप अपनी आईडी को लॉगिन करले।
- लॉगिन करने के बाद आप उस फेसबुक वीडियो पर जाइये जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।
- यह करने के बाद आप “More” ऑप्शन पर क्लिक करे, और डाउनलोड पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी वीडियो डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।
वीडियो डाउनलोड करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट या ऐप इंटरनेट पर उपलब्ध है। आप किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप कोई और वेबसाइट या ऐप के बारे में जानते है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए।
यह भी पढ़े: WhatsApp डिलीट मैसेज को कैसे पढ़े – How to see WhatsApp Delete Message on Android