Iphone 11 Pro Gold Diamond Edition: एपल के आईफोन 11 प्रो के गोल्ड और डायमंड एडिशन (iphone 11 pro gold and diamond edition) को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया गया है। लंबे समय से इसका इंतज़ार कर रहे कस्टमर्स अब इस फोन को अपना बना सकते हैं। लेकिन इस फोन की कीमत जानकर कहीं आपके होश ना उड़ जाए। जी हां.. क्रिसमस के त्यौहार से पहले लॉन्च हुए एपल के आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स के गोल्ड और डायमंड एडिशन की कीमत किसी बीएमडब्ल्यू (BMW) कार से कम नहीं है। इस फोन को लगभग 91 लाख की शुरूआती कीमत पर हासिल किया जा सकता है।
91 लाख से 99 लाख तक मिलेगा फोन
एपल ने आईफोन 11 प्रो को इसी साल लॉन्च किया था। जिसके बाद अब इस फोन का गोल्ड और डायमंड एडिशन लॉन्च किया गया है। गोल्ड एडिशन के 10 वेरिएंट रशियन साइट केवियर (Caviar) रोयल गिफ्ट वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। इनमें से एक वेरिएंट Credo Christmas स्टार डायमंड की कीमत 129080 डॉलर यानि करीब 91 लाख 24 हज़ार 342 रुपये है। इसके अलावा 11 प्रो मैक्स 140880 डॉलर यानि करीब 99 लाख 58 हज़ार 455 रुपये में आपको हो सकता है।
ये है खासियत
आईफोन 11 प्रो (iphone 11 pro) की खासियत पर नज़र डालें तो इसे 750-कंटेंट गोल्ड से बनाया गया है। और ये दुनिया का इकलौता ऐसा फोन है जो इस तरह की लग्जरी के साथ लॉन्च होगा। गोल्ड के साथ-साथ इसके रियर पैनल पर 3 कैरेट डायमंड को प्लेस किया गया है जो बेथलेहेम के स्टार को दर्शाता है। इसके चारों ओर 8 छोटे डायमंड लगाए गए हैं। वहीं, इसके नीचे एक छोटी सी सीनरी बनाई गई है जो गोल्ड से ही बनी है। वहीं इसके अलावा आईफोन 11 प्रो मैक्स (iphone 11 pro max) का डायमंड वर्जन भी पेश किया है। लेकिन ग्राहकों के लिए अभी सिर्फ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट ही उपलब्ध है। वहीं अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो दुनिया के किसी भी कोने में इसी फ्री होम डिलीवरी की बात कही गई है।