iPhone 13 Launch Price Pro Max Mini Specifications Camera IOS: एप्पल ने अपने नए प्रोडक्ट I Phone 13 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है, एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अपने नए प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी। एप्पल कंपनी ने इस सीरीज के तहत अपने चार स्मार्टफोन iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone Pro मैक्स को लांच किया।
कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आईफोन 13 मिनी सीरीज की शुरुआती कीमत करीब 69,900 रुपये हैं। जबकि आईफोन 13 की कीमत 79,900 रुपये है। इसके आलावा आईफोन 13 प्रो (Phone 13 Pro) की कीमत 1,19,900 रुपये और प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) की कीमत 1,29,900 रुपये होगी। iPhone 13 और iPhone 13 mini का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और 5.4 इंच है।
नए i Phone 4 कलर में लॉन्च किये गए है, i phone 13 की इस सीरीज में खासियत यह है की इनमें कंपनी लेटेस्ट A15 बायोनिक चिपसेट के साथ- साथ 5 G कनेक्टिविटी भी ऑफर कर रही है।
जाने कैमरे की खासियत
Apple i phone 13 के कैमरे में कई बदलाव भी हुए है, खास बात यह है की इसमें इनमें मिनी और रेगुलर वर्जन दोनों के लिए लो लाइट परफॉर्मेंस शामिल है। इसके कैमरे में नया सिनेमैटिक मोड आया है, जो सब्जेक्ट के हिलने पर भी सब्जेक्ट को फोकस में रखेगा और फोकस सब्जेक्ट पर रहता है, जबकि बाकी बैकग्राउंड ब्लर हो जाता है। i Phone 13 और iPhone 13 mini में एक नया वाइड-एंगल कैमरे को ऐड किया गया है, जो लो नॉइस और ब्राइट इमेज के लिए 47 प्रतिशत अधिक लाइट कैप्चर करने की क्षमता रखता है।
- इंस्टाग्राम पर अब नहीं परेशान करेंगे आपत्तिजनक कंटेंट, आ गया यह नया फीचर
- वीडियो स्ट्रीमिंग के अलावा अब ये सर्विस भी देगा नेटफ्लिक्स, स्मार्टफोन में मिलेगी सुविधा
बैटरी बैकअप और स्टोरेज है शानदार
एप्पल ने बताया कि आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 प्रो पर पिछले मॉडल की तुलना में 1.5 घंटे का अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा जबकि आईफोन 13 और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 2.5 घंटे का अधिक बैकअप मिलेगा। आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी 256GB से अधिक स्टोरेज के साथ उपलब्ध होने वाले पहले नॉन-प्रो आईफोन हैं, जबकि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max 1TB तक के स्टोरेज के साथ आने वाले पहले आईफोन हैं।
Apple Watch Series 7 हुई लॉन्च
कंपनी ने Apple Watch Series 7 लॉन्च की है। नई एपल वॉच सीरीज 7 वॉचओएस 8 के अपडेट के साथ शुरू होती है। इसको कंपनी ने नया डिजाइन दिया है। इसकी शुरूआती कीमत लगभग 29,380 रुपये रखी गई है, इसमें 8.3 इंच की स्क्रीन है और वॉच 5G को भी सपोर्ट करती है। इसका रियर कैमरा अब 12MP का है, जो 4K में आसानी से रिकॉर्ड कर सकता है और कंपनी ने दावा किया की इस वॉच को केवल 8 मिनट में चार्ज कर 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।