Krafton का पॉपुलर बैटल गेम Battlegrounds Mobile India (BGMI) भारत में एक बार फिर से वापिसी कर रहा है। लगभग 10 महीने पहले भारत सरकार ने इस गेम पर बैन लगाया था, भारत सरकार के फैसले के बाद Google Play Store और Apple App Store से भी इस गेम को रिमूव कर दिया गया था। हालाँकि अब BGMI वापिसी कर रहा है और कुछ दिनों से इस बात की खूब हवाबाज़ी भी हो रही थी सरकार BGMI के संबंध में बड़ा फैसला ले सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BGMI और कुछ नहीं बल्कि PUBG Mobile India का ही रिब्रांडेड वर्जन है।
कंपनी ने व्यक्त किया सरकार का आभार(Krafton To Relaunch BGMI In India After Ban)
Krafton की ओर से जारी बयान में कहा गया कि “हम भारतीय ऑथॉर्टीज के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने लंबे समय के बाद हमारे ऊपर से बैन हटा दिया है। इस बुरी परिस्थिति में हमारा सपोर्ट करने के लिए हम भारतीय गेमर्स का भी आभार व्यक्त करते हैं।” कंपनी ने आगे बताया कि गेम जल्द ही सभी प्लेटफॉर्म्स पर जल्द ही उपलब्ध होगा। Krafton ने भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम पर 10 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश किया है।
पिछले साल लगा था बैन
पिछले कुछ सालों में चीन से हो रहे सीमा विवादों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने PUBG Mobile India समेत सभी मोबाइल एप्लिकेशन पर बैन लगा दिया था जिनका कोई भी अंश चीन से संबंधित था। बैन होने के पहले PUBG Mobile India भारत में सबसे अधिक रेवेन्यू जेनरेट करने वाले मोबाइल एप्लिकेशन में एक था।
- देश में खुला एपल का पहला रिटेल स्टोर, स्टोर के किराए को सुनकर चौंक जायेंगे आप।
- यूजर्स की प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए व्हाट्सएप ने उठाया बड़ा कदम, जल्द लॉन्च होगा यह कमाल का फीचर
- इस पूरी खबर का आधार आज तक की वेब साइट से लिया गया है।*