Netflix Gaming Service: वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए नेटफ्लिक्स की तो दुनियाभर में पहचान है ही, मगर साथ में अब नेटफ्लिक्स की तरफ से इसके यूजर्स को वीडियो गेमिंग सर्विस भी मिलने वाली है। वैसे तो बहुत पहले से ही ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि नेटफ्लिक्स वीडियो गेमिंग सर्विस भी शुरू करने वाला है, मगर अब आधिकारिक तौर पर भी कंपनी की तरफ से इस जानकारी की पुष्टि कर दी गई है।
- फिलहाल शुरुआत चरण में
नेटफ्लिक्स की तरफ से इस बारे में बताया गया है कि गेमिंग सर्विस को लांच किया जाना फिलहाल शुरुआती स्टेज में है। जो हमारे सब्सक्राइबर्स हैं, उन्हें इसके लिए किसी भी तरीके का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। शुरुआत में केवल स्मार्टफोन पर ही गेमिंग सर्विस उपलब्ध होगी।
- गेमिंग के दीवाने यूजर्स
नेटफ्लिक्स ने अपने बयान में यह भी कहा है कि इस बात को समझने का यह बिल्कुल सही वक्त है कि हमारे यूजर्स किस तरह से गेमिंग के दीवाने हैं। जिस तरीके से कंटेंट कैटेगरी के रूप में हम ओरिजिनल फिल्म्स, अनस्क्रिप्टेड टीवी और एनिमेशन को देखते हैं, उसी तरह से गेमिंग को भी हम इसका हिस्सा मान रहे हैं।
- चुटकियों में यूं डिलीट करें अपनी 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री, आया गूगल का नया फीचर
- लांच होने से पहले ही दिखा विंडोज 11 का शानदार लुक, बदल गई हैं ये चीजें
- इन जानकारियों का इंतजार
गेमिंग सर्विस के शुरू होने को लेकर नेटफ्लिक्स की तरफ से आधिकारिक तौर पर बता तो दिया गया है, लेकिन किस तरह के फीचर्स इसमें में मिलने वाले हैं और कौन-कौन से गेम उपलब्ध होंगे, इसके बारे में फिलहाल नेटफ्लिक्स की तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया है।