Noise Sense Bluetooth Neckband Launched In India: दीवाली से पहले नॉइज ने अपने कस्टमर्स को तोहफा दिया है। शुक्रवार को भारत में नॉइज़ सेंस ब्लूटूथ नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन लॉन्च हो गया है। दो अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में मौजूद ये इन-ईयर ब्लूटूथ ईयरफोन 10 मिमी ड्राइवरों के साथ आते हैं। फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस इस इयरफोन के लिए नॉइज़ का दावा है कि केवल आठ मिनट की चार्जिंग से यह आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ दे दकती है। वहीं इसे फुल चार्ज करने पर यह आपको 25 घंटे का प्लेटाइम देगी। इस ईयरफोन का वज़न सिर्फ 30 ग्राम है।
क्या है कीमत
भारत में नॉइज सेंस ईयरफोन की कीमत 1,099 रखी गयी है। इस ईयरफोन की ओरिजिनल कीमत 2,499 है। ईयरफोन को काले और नीले रंगों में पेश किया गया है। इस नेकबैंड-स्टाइल इयरफ़ोन(Noise Sense Bluetooth Neckband) को आप अमेज़न के साथ साथ नॉइज़ के वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
नॉइज़ सेंस नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन 10 मिमी ड्राइवरों द्वारा संचालित होते हैं और कॉल के लिए एक इनबिल्ट माइक की सुविधा देते हैं। इस ईयरफोन में टच कंट्रोल सिस्टम है जिससे आप आसानी से कॉल कनेक्ट या डिस्कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही वॉल्यूम और सॉन्ग ट्रैक को भी इससे कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें फिन टिप्स के साथ मैग्नेटिक ईयरबड्स हैं जो गले में लटकने पर आपस में चिपक जाते हैं। ईयरफोन में वॉयस असिस्टेंस कंट्रोल भी है।
- दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ I Phone 13, जाने कीमत
- दोनों तरफ डिस्प्ले के साथ एप्पल पेश करने जा रहा है फोल्डेबल आईफोन, जानिए कब खरीद सकेंगे
वाटर प्रूफ
नॉइज़ सेंस ईयरफोन एक ही समय में दो डिवाइस के साथ डुअल पेयरिंग को सपोर्ट करते हैं।कनेक्टिविटी के लिए ईयरफोन में ब्लूटूथ v5 की सुविधा है। पसीने और पानी के प्रतिरोध के लिए ये IPX5 रेटेड हैं। ईयरफोन चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ भी आते हैं। जब यूजर को पेयर किए गए स्मार्टफोन पर कॉल आती है तो वाइब्रेशन अलर्ट मिल के लगता है।