Nokia 105 Plus Launched In India: बहुत से लोग ऐसे हैं जो बहुत महंगा मोबाइल फोन नहीं खरीद पाते हैं. सस्ते फीचर वाले मोबाइल फोन्स अक्सर लोग खरीदते हैं क्योंकि वही अफोर्ड कर सकते हैं. अगर आप भी ऐसे ही फोन की तलाश में हैं तो सस्ते फीचर फोन सेगमेंट में नोकिया के दो नए मोबाइल की एंट्री हो चुकी है. कंपनी के इन नए मोबाइल्स का नाम Nokia 105 Plus और Nokia 105 (2022) रखा गया है जो मार्केट में लॉन्च हो गया है. नोकिया 105 प्लस आपको 1399 रुपये देने होंगे. इस फोन को आप चारकोल और रेड कलर में खरीद सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको नोकिया 105 के जबरदस्त फीचर्स.
क्या हैं Nokia 105 Plus के फीचर्स?
नोकिया 105 प्लस में कंपनी MP3 प्लेयर और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर भी है. फोन में लीडिंग रिटेल स्टोर, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और नोकिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी खरीद सकते हैं. इस फोन की बॉडी बहुत मजबूत है और स्क्रैच रजिस्टेंड डिजाइन के साथ कपनी ने एक साल की रिप्लेसमेंट की गारंटी भी दी हुई है. नोकिया ने अपने इस मोबाइल के लेटेस्ट फीचर में 1.77 इंच की स्क्रीन दी है.
Nokia 105 Plus 2G फीचर के साथ है जो S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम काम करता है. इन हैंडसेट्स में आप 2000 कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं और 500 SMS स्टोर कर सकते हैं. यूजर्स इसमें एंटरटेनमें की सभी चीजें पाएंगे और स्नैक गेम के साथ वायरलेस FM Radia का भी आनंद ले सकते हैं. इस फोन की बैट्री दमदार है जिसे कंपनी ने 12 घंटे नॉनस्टॉप चलाने का दावा किया है. इस बैट्री को 1 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. फोन में चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया है.
- हेल्थ के साथ क्रिकेट का भी अपडेट देगी ये स्मार्टवॉच, जानिए फीचर्स और कीमत
- वन प्लस 10 प्रो की लॉन्चिंग डेट हुई लीक, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानिए सब कुछ