इस साल की शुरुआत में OnePlus 10 Pro को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था। भारत में यह फोन होली के समय लॉन्च होने वाला था। अब, टिपस्टर योगेश बरार ने भारतीय बाजार के लिए इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट शेयर की है। योगेश के मुताबिक यह डिवाइस 22 से 24 मार्च के बीच कभी भी लॉन्च हो सकता है।
कितनी होगी कीमत(OnePlus 10 Pro Price In India)
कंपनी ने अब तक इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन योगेश की मानें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 60,000 रुपये तक हो सकती है। बताते चलें कि इस फोन के समान स्पेक्स शीट वाले iQOO 9 Pro और Motorola Edge 30 Pro 69,990 रुपये और 50,000 रुपये तक में मार्केट में अवेलेबल हैं। इस हिसाब से OnePlus 10 Pro की कीमत भी इसके आस पास ही रहने की उम्मीद है।
क्या हैं फीचर्स(OnePlus 10 Pro Specifications)
वनप्लस 10 प्रो में 6.7 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन है जो 3216×1440 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी है। इसमें पीछे की तरफ हैसलब्लैड ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 48MP IMX789 सेंसर, 150-डिग्री FOV के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और OIS के साथ 8MP 3.3x टेलीफोटो सेंसर है। फ्रंट में आपको 32MP का IMX615 सेल्फी शूटर कैमरा मिलेगा। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस इस फोन में आपको 12GB LPPDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 का इंटरनल स्टोरेज सिस्टम मिलेगा। 5000mAh बैटरी के साथ इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।
यह भी पड़े
- गूगल हैंगआउट यूजर्स आज ही स्टोर कर लें डाटा, बहुत जल्दी बंद हो रही है ये सर्विस
- सैमसंग के एस 22 सीरीज के स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, प्री बुकिंग पर मिल रहे हैं कमाल के ऑफर्स