OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro हाल ही में चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus द्वारा मार्केट में लॉन्च कियागया है। इसी के साथ OnePlus Z वायरलेस इयरफोन्स भी लांच किया गया है। अब यह भारत में भी उपलब्ध है। जिसकी कीमत का ऐलान कर दी गई है।
कंपनी ने पहली इन प्रोडक्ट ऑनलाइन लांच किया था एवं लांच के दिन कंपनी ने केवल अमेरिका की कीमतों के बारे में बतलाया था। बता दें कि भारत में कंपनी द्वारा वन प्लस 8 का एक नया वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है। जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज की उपलब्धि है।
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro भारत में कीमत
OnePlus 8 के बीच वैरीअंट में 6GB रैम 128GB की स्टोरेज की उपलब्धि करवाई गई है, जिसे भारत में ₹41,299 की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
OnePlus 8k 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत ₹44,299 तय की गई है। वहीं टॉप वैरियंट जिसमें 12gb रैम के साथ 256gb का स्टोरेज दिया गया है। भारत में इसे ₹49,999 में खरीदा जा सकता है।
OnePlus 6 प्रो के 8GB रैम वैरीअंट को भारत में ₹54999 में उपलब्ध कराया गया है वहीं इस स्मार्टफोन का 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरीअंट को 59,999 खरीद पाएंगे।
OnePlus Bullet Z वायलसे इयफोन्स की ख़ासियत
अगर हम बात करें OnePlus Bullet Z वायलसे इयफोन्स कि तो उसकी कीमत भारत में 1,999 रुपए तय की गई है। कंपनी ने बतलाया है कि, यह बैटरी बैकअप के तौर पर बहुत बेहतरीन है। और IP55 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी उपलब्ध करवाई गई है।
कॉमन स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के कॉमन स्पेसिफिकेशन्स कि अगर हम बात करें तो, दोनों स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिए हैं। पता चला है कि, यह प्रोसेसर Qualcomm के लेटेस्ट फ्लैगशिप में शामिल है।
- रिलीज हुआ सलमान का गाया गाना Pyar Karona, मिनटों में लाखों ने देखा
- वैज्ञानिकों का दावा, इस जानवर के खून से बनाई जा सकती है कोविड 19 की दवा !