Samsung Galaxy Z Flip 3 Pokemon Edition: कुछ ब्रांड्स ऐसे होते हैं जिनका नाम ही काफी होता है जैसे कि Samsung, क्योंकि इसके मोबाइल मार्केट में आते ही हाथों हाथ बिक जाते हैं. हाल ही में सैमसंग ने एक मोबाइल लॉन्च किया है जिसकी बिक्री शुरू होते ही सारे यूनिट्स मिनटों में बिक गए. इस फोन को खरीदने वालों की लाइन ऑनलाइ भी लंबी भी थी. सेल चालू होते ही मिनटों में सैकड़ों मोबाइल्स आउट ऑफ स्टॉक हो गया. आखिर ऐसा क्या है इस मोबाइल फोन में जो लोग इतने क्रेजी होते जा रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स.
सैमसंग के नये मॉडल में क्या है खास बात?
Samsung Galaxy Z Flip 3 Pokemon Edition कंपनी का नया मॉडल है जिसे कंपनी ने कुछ ही दिनों पहले लॉन्च किया है. इस खास एडिशन फोन में कंपनी सेल रखी और हैरानी वाली बात तब हुई जब सेल शुरू होते ही मात्र कुछ मिनटों में सारे यूनिट बिक गए और स्टॉक खाली हो गया. सैमसंग ने इस मोबाइल में पोकेमॉन फऐंस को टारगेट करते हुए कुछ फीचर्स इसमें डाले हैं. कुछ समय पहले पोकेमॉन का क्रेज काफी रहा है लेकिन बाद में इसका क्रेज कम हुआ. इस फोन में उसी क्रेज को देखने के लिए कुछ ऐसे फीचर डाले गए जो पोकेमॉन फैंस का क्रेज एक बार फिर उनके सिर चढ़कर बोला और मोबाइल के स्टॉक्स बिकने से कंपनी ने पता लगा लिया कि लोगों को चाहिए क्या.
Samsung Galaxy Z Flip 3 Pokemon Edition एक खास पोकेमॉन थीम पैकेजिंग बॉक्स के साथ दिया जाता है. इसमें मोबाइल के अलावा क्लियर कवर विद रिंग, पोकेमॉन बुक कवर लेदर पाउच, 5 पोकेमॉन स्टिकर्स, पिकाचु किचेन, पोकेमॉन पैलेट और मॉनस्टर बॉल 3D ग्रिप टॉक दिया जा रहा है. ये पूरा मोबाइल पोकेमॉन गेम पर ही आधारित रखा गया है जिससे कस्टमर्स इसकी ओर अट्रैक्ट हों.
Samsung Galaxy Z Flip 3 Pokemon Edition की कीमत?
लिमिटेड एडिशन वाले इस मोबाइल की कीमत krw 1,280,000 यानी लगभग 1036 डॉलर है जिसे भारतीय रुपयों के हिसाब से आप 77,167 रुपये में आप खरीद सकते हैं. ये मोबाइल Galaxy Z Flip 3 के मुकाबले थोड़ा महंगा है लेकिन इसके फीचर्स को देखते हुए पोकेमॉन के फैंस इसे हाथों हाथ ले रहे हैं.