Snapchat Secret Features In Hindi: आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ को आसान बनाने के लिए डिजिटल दुनिया में कुछ ऐसे ऐप आ गए हैं जो ना सिर्फ आप को सुकून पहुंचाते हैं बल्कि तनाव को भी काफ़ी हद तक कम करते हैं. शहर हो या गांव हर जगह स्मार्ट फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल अब बहुत बढ़ गया है. इसलिए सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़ना अब आम बात हो गई है.
स्नैपचैट, फेसबुक इंस्टाग्राम की तरह ही एक अमेरिकी साइट है, जिसके फाउंडर Evan spiegel bobby murphy और Reggie brown है. स्नैपचैट की स्थापना 2015 में की गई थी और अब तक यह पूरी दुनिया में बहुत पॉपुलर हो चुका है.
अब हम आपको स्नैपचैट के कुछ ऐसे टॉप सीक्रेट फीचर के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में जानकर आप चौक जायेंगे..
स्नैपचैट पर 3D सेल्फी
बाकी के ऐप पर आप एक कॉमन सेल्फी ले सकते हैं लेकिन आपको बता दें कि स्नैपचैट पर आप 3D सेल्फी ले सकते हैं. इस फीचर के जरिए आप एक बेहतरीन तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं. 3D सेल्फी क्लिक करने के आसान से स्टेप्स
- इसके लिए सबसे पहले आपको फ्रंट फेसिंग कैमरा ऑन करना होगा.
- कैमरा ऑन करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक एरो दिखाई देगा.
- इस ऐरो पर क्लिक करते ही आपको 3D ऑप्शन दिखाई देगा.
- 3डी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपनी एक बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं.
फोटो के साथ ऐड करें कुछ और भी मजेदार चीजें
जब आप सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर अपलोड करते हैं तो इसी के साथ आप इमोजी और स्टिकर भी ऐड कर सकते हैं. ठीक इसी तरह आप स्नैपचैट पर भी कोई इमोजी स्टिकर ऐड कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोटो अपलोड करने के बाद और कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. आप अपने मन के मुताबिक इमोजी स्टिकर या किसी दूसरी चीज को ऐड करने के लिए इमोजी स्टिकर से जुड़े किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं.
कमाल का है घोस्ट मोड फीचर
घोस्ट मोड फीचर के बारे में आप में से बहुत से लोग शायद ना जानते हो. घोस्ट मोड एक ऐसा फीचर है जिसे एक्टिव करते ही यूजर की लोकेशन स्नैपचैट पर नहीं दिखती. इसे कोई तब तक नहीं देख पाएगा जब तक आप परमिशन ना दें. इसे कैसे करें एक्टिव?
- स्नैपचैट पर इसे एक्टिव करने के लिए सबसे पहले प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें. क्लिक करते ही कॉर्नर में आपको एक सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा.
- सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप नीचे स्क्रॉल करके, माय लोकेशन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप स्क्रॉल करें नीचे आपको घोस्ट मोड का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आप ऑन करके एक्टिव कर सकते हैं.
- जब भी आप चाहे इस ऑप्शन को एक्टिव या इन एक्टिव कर सकते हैं.
- हालांकि एक बार एक्टिव करने के बाद जब तक टाइम पूरा नहीं होता तब तक आप इसे क्लोज नहीं कर सकते.
- धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Nord 2T, जानिए कीमत और फीचर्स
- Amazon दमदार ऑफर! 25,000 रुपए से कम में मिल रहे हैं ये फोन