WhatsApp Edit Message Feature In Hindi: मौजूदा समय में व्हाट्सअप दुनिया का सबसे बड़ा और पॉपुलर मैसेजिंग एप्लिकेशन है। सिर्फ हमारे देश में ही करीब 500 मिलियन से अधिक यूजर्स व्हाट्सअप का इस्तेमाल कर रहे हैं। व्हाट्सअप का मालिकाना हक़ मेटा के पास है और अब व्हाट्सअप के यूजर्स के लिए मेटा ने नया फीचर लॉन्च किया है जिसमें यूजर्स भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं।
मेटा के सीईओ ने खुद दी जानकारी
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर नए फीचर के लॉन्च होने की जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि अब यूजर्स किसी भी मैसेज को भेजने के बाद 15 मिनट के अंदर उसे मैसेज को एडिट कर पाएंगे। मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि कंपनी इस एडिट फीचर को ग्लोबली रोल आउट करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म I Massage पर इस फीचर को पहले से ही उपलब्ध किया हुआ है।
WebInfo ने मार्च में शेयर की थी जानकारी
व्हाट्सअप से जुड़ी जानकारी को शेयर करने वाली संस्था WebInfo ने मार्च 2023 में अपने ऑफिशियली वेबसाइट पर जानकारी साझा की थी और उसमें बताया था कि व्हाट्सअप के बीटा वर्जन में एडिट फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स किसी भी प्रकार के ग्रैमेटिकल और टाइपिंग एरर को सुधार सकते हैं।
ऐसे कर सकेंगे मैसेज को एडिट
सबसे पहले किसी मैसेज को लॉन्ग प्रेस करना है और फिर ऊपर दिखाए गए तीन डॉट वाले मेन्यू बार में टैप करना होगा। अब यहाँ पर आपको एडिट का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद अपने मैसेज को एडिट कर पाएंगे।
- PUBG खेलने वालों के लिए खुशखबरी, लौट रहा है देशी अवतार BGMI, 10 महीनों बाद हटा गेम से बैन
- देश में खुला एपल का पहला रिटेल स्टोर, स्टोर के किराए को सुनकर चौंक जायेंगे आप।
जानकारी के लिए बता दें कि एडिट किये हुए मैसेज पर एडिट का लेबल रहेगा। व्हाट्सअप का कहना है कि मैसेज एडिट होने के बाद भी सामने वाले पर्सन को किसी भी प्रकार की हिस्ट्री नहीं दिखाई देगी। इसका मतलब यह है कि यह फीचर तब भी काम आएगा जब आप भेजे गए मैसेज को डिलीट किये बिना ही उसमें दी गयी जानकारी में सुधार करना चाहें।