WhatsApp working on audio chats feature: META के मालिकाना हक़ के अंदर आने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प WHATSAPP, दुनिया भर का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप्लिकेशन है। META कंपनी समय समय पर अपने ग्राहकों के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए – नए फीचर्स ऐड करती रहती है। अब पता चला है कि व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर WHATSAPP Audio Chat को ऐड करने वाली है, इस नए फीचर को व्हाट्सएप बीटा एंड्रॉइड ऐप्प में देखा गया है।
व्हाट्सएप से जुड़े सभी अपडेटों को साझा करने वाले पब्लिकेशन WABetaInfo ने नए ऑडियो चैट फीचर को सबसे पहले सार्वजानिक किया था। यह फीचर अभी WHATSAPP Beta वर्जन पर मौजूद है। हाल ही के एक अपडेट में WHATSAPP ने नए वॉइस फीचर्स जैसे की ऑडियो नोट्स और कॉल लांच किये थे। इसके अलावा एक और Beta अपडेट में WHATSAPP ने View Once Audio Notes फीचर जारी किया था, जिसके साथ ऑडियो नोट को सिर्फ एक बार ही प्ले किया जा सकता है।
WHATSAPP Audio Chat Feature
WABetaInfo के अनुसार, ऑडियो चैट ऑप्शन को WHATSAPP बीटा एंड्रॉइड 2.23.7.12 वर्जन में देखा गया है। अगर आप एक बीटा यूजर हैं तो लेटेस्ट बीटा वर्जन पर आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर “ऑडियो चैट” के नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है। ऐप्प में यह फीचर जल्द ही देखने को मिल सकता है और इस फीचर के आ जाने के बाद दो यूजर एक दूसरे के साथ गोपनीयता से ऑडियो चैट कर सकते हैं। इस नए फीचर का लोगो वीडियो कॉल के ठीक बगल में होगा।
फिलहाल अभी इस नए फीचर के काम करने के तरीके के बारे कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, हालाँकि इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स रियल टाइम में वॉइस चैट को सुन पाएंगे, इसके अलावा इस फीचर में डिस्कनेक्ट करने के लिए रेड बटन भी मिलेगा। ऑडियो चैट के फीचर पर अभी काम चल रहा है और यह अभी सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, हालाँकि ऐसी खबर सुनने को मिल रही है की जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।
- 40 करोड़ ट्वीटर अकाउंट हैक होने का दावा, सलमान खान का अकाउंट भी हैक होने की आशंका
- जूतों को आसानी से चमका देगा ये डिवाइस, इतनी है कीमत, पुराने तरीकों से मिलेगा छुटकारा
आपको बता दें की बढ़ते हुए साइबर क्राइम को ध्यान में रखते हुए ही व्हाट्सएप ने यूजर्स की ओवरऑल सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए इस फीचर को लॉन्च किया है। इस नए फ़ीचर में लिसेन वन्स फीचर के साथ किसी भी चैट को सिर्फ एक बार ही सुना जा सकता है।