Famous Temples In Lucknow In Hindi: लखनऊ के बारे में बात हो तो यहां नवाबों की झलक हर गलियों में दिखाई देती है यहां की स्वादिष्ट बिरयानी तो देश और विदेशों में मशहूर है, अपने अवधि संस्कृति और स्वादिष्ट कबाब और व्यंजनों पुराने इमामबाड़ा यहां की पहचान है। यहां की भाषा में भी नवाबी झलक दिखाई देती है। बड़ी-बड़ी और खूबसूरत इमारतें लखनऊ शहर की रौनक बढ़ाती हैं । आलीशान बंगले मस्जिदे बाजार किले नदी के किनारे बने घाट आपको यहां की संस्कृति और नवाबी रूपरेखा से अवगत कराती हैं। यहां पर बनी मस्जिदों के बारे में तो आपने सुना ही होगा परंतु क्या आप यहां की ऐतिहासिक व प्राचीन मंदिरो के बारे में जानते हैं जो कि इन नवाबों के शहर में हिंदुओं श्रद्धालुओं के बीच लोकप्रिय है, इन मंदिरों पर विशेष पर्व त्यौहार पर भारी भीड़ देखने को मिलती है। यह मंदिर प्राचीन संस्कृतियों से जुड़े हुए है, नवाबों के शहर में वो कौन-कौन से मंदिर हैं आइए जानते हैं।
लखनऊ के फेमस मंदिर, देखें इनमें दक्षिण भारत की झलक(Famous Temples In Lucknow In Hindi)
- चंद्रिका देवी मंदिर(Maa Chandrika Devi Temple)
यह मंदिर माता पार्वती की है। भगवान राम के भाई लक्ष्मण के पुत्र राजकुमार चंद्र केतु ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। यह मंदिर अपने शांति और सुकून देने वाले जगह के लिए जानी जाती हैं, राज्य राजधानी के भीड़-भाड़ शहर में यह मंदिर आपको बहुत बहुत शांत चित्त और आनंद देता है। पानी के कुंड के बीचो-बीच भगवान शिव की एक मूर्ति है, श्रद्धालु यहां पर सोमवार की विशेष पूजा करने आते हैं परंतु अमावस्या और नवरात्रि के दौरान यहां सबसे ज्यादा भीड़ होती है। मन की मुराद पूरी करने वाली भगवान शिव के इस मंदिर में आप भी दर्शन करने एक बार जरूर जाएं।
- मनकामेश्वर मंदिर(Shri Mankameshwar Mandir)
इस मंदिर का नाम मनकामेश्वर इसलिए पड़ा क्योंकि यहां श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ति होती है, श्रद्धालु अपनी इच्छा पूर्ति के लिए इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं। यह मंदिर लखनऊ के ऐतिहासिक स्थलों में से एक है, यह मंदिर लगभग 1000 साल पुराना है विशेष बात तो इस मंदिर की यह भी है कि इस मंदिर के पूजा अनुष्ठान की देखरेख महिला पुजारी स्वयं करती हैं जोकि बहुत कम जगहों पर देखा जाता है। गोमती नदी के तट पर स्थित इस मंदिर में मन की इच्छा पूर्ति के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, अगर आप नवाबों के शहर आए तो इस मंदिर में जरूर जाएं।
- अलीगंज हनुमान मंदिर(Aliganj Hanuman Temple)
संकट को हरने वाली इस मंदिर का निर्माण लखनऊ की तीसरी नवाब शुजा उद दौला की पत्नी बेगम जनाब ए आलिया द्वारा करवाया गया था। यह एक ऐतिहासिक प्रमुख हनुमान मंदिरों में से एक माना जाता है यहां मई-जून के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है इन महीनों में यहां त्योहारों जैसा मनाया जाता है।
- श्री वेंकटेश्वर मंदिर(Sri Venkateswara Temple)
साउथ मंदिरों की नक्काशी तो आपने बहुत देखा होगा परंतु अपने नवाबों के शहर लखनऊ में स्थित इस मंदिर की नक्काशी भी अद्भुत है, यह मंदिर बहुत ही पुराना और लगभग 27000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर श्रद्धालुओं को विशेष आकर्षित करते हैं। इस मंदिर के अंदर नौ ग्रहों की मूर्तियां भी हैं जिन्हें हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है यहां एक प्रवेश द्वार है गोपुर के नाम से जाना जाता है। यह द्वार 50 फीट ऊंचा है इस मंदिर की वास्तुकला द्रविड़ शैली पर आधारित है, इस मंदिर की विशेष नक्काशी को देखने और दर्शन करने के लिए अवश्य जाएं।
- केदारनाथ की यात्रा के दौरान रखें इन बातों का विशेष ख्याल।
- करनाल की 10 फेमस जगह पर जहां जाकर आप अपने हॉलीडे को यादगार बना सकते हैं
यह लेख आपके लखनऊ भ्रमण में विशेष मदद कर सकता है अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर करें और इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट रैपिड लिक से जुड़े रहे।