Best Places To Visit In Jubbarhatti In Hindi: जब भी हिमाचल प्रदेश के अंदर टूरिस्ट प्लेस या फिर हिल स्टेशन की बात होती है तो उसमें शिमला, मनाली, धर्मशाला और कुल्लू जैसी जगहों का जिक्र होता है। इन जगहों की खूबसूरती जरा भी कम नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं शिमला से महज कुछ ही दूरी पर स्थित जुब्बरहट्टी की खूबसूरती भी किसी से कम नहीं है और अब यह जगह भी सैलानियों की पसंद बनती जा रही है। हसीन पहाड़ी वादियां, बादलों को छूते देवदार के पेड़ और घास के खुले मैदान जुब्बरहट्टी की सुंदरता में चार चाँद लगाते हैं। जुब्बरहट्टी हिल स्टेशन, जुब्बरहट्टी एयरपोर्ट के लिए भी प्रसिद्ध है। आज के इस लेख में हम आपको जुब्बरहट्टी में घूमने लायक हसीन जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
खलग(Kalga)
जुब्बरहट्टी से करीब 2.3 किलो मीटर की दूरी पर स्थित खलग एक बेहद ही खूबसूरत और एक्स्प्लोर करने के लिए सही जगह है। इस जगह में जाने के बाद आपको शांति का अनुभव होगा क्योंकि इस जगह के बारे में बहुत से लोगों को अभी मालूम नहीं है। पहाड़ की चोटी में स्थित होने की वजह से हर एक मौसम में इसकी ख़ूबसूरती एक सामान ही रहती है। हसीं पहाड़ी वादियों और बादलों को छूते देवदार के पेड़ इसकी ख़ूबसूरती को शोभा बढ़ाते हैं। ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।
जुब्बर वेली(Jubber Valley: Best Places To Visit In Jubbarhatti In Hindi)
हिमालय पर्वत की हसीन और मनमोहक वादियों में स्थित जुब्बर वैली किसी जन्नत से कम नहीं है। यहाँ पर एक बार घूमने के बाद आप हिमालय की बाकी वादियों को भूल जाएंगे। बादलों को छूती हुई पहाड़ी वादियां और शांतिपूर्ण माहौल सबका मन मोहने का काम करती हैं। जुब्बर वेली जुब्बरहट्टी से करीब 2 किलो मीटर दूर है।
जाठिया देवी मंदिर(Jathia Devi Temple)
जाठिया देवी मंदिर, जुब्बरहट्टी से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है। यह मंदिर एक पवित्र स्थान होने के साथ साथ पर्यटन स्थल भी है। पहाड़ की चोंटी पर स्थित होने की वजह से इसकी सुंदरता का कोई जवाब नहीं है। जाठिया देवी मंदिर परिसर से आप पूरे जुब्बरहट्टी का नजारा ले सकते हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहाँ का नजारा देखने लायक होता है। जाठिया देवी मंदिर माँ दुर्गा को समर्पित है।
- किसी जन्नत से जरा भी कम नहीं है लद्दाख स्थित इन झीलों का नजारा
- कभी भूलकर न जाएं मध्य प्रदेश के इन इलाकों में, हो सकता है पीछे खींचे जाने का एहसास
इन चीज़ों को भी जरूर करें एक्सप्लोर
जुब्बरहट्टी को एक्स्प्लोर करने के दौरान आप यहाँ अन्य एक्टिविटीज का भी लुफ्त उठा सकते हैं। जुब्बरहट्टी की हसीन वादियों में आप ट्रैकिंग और फोटोग्राफी का भी आनंद उठा सकते हैं।
तो यह थे जुब्बरहट्टी के मनमोहक पर्यटन स्थल