Karnal me ghumne ki jagah: करनाल राज एक प्रमुख पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान और गेहूं अनुसंधान निदेशालय जैसे अनुसंधान और विकास के कुछ विश्व स्तरीय संस्थानों में से एक है। करनाल भारत के हरियाणा राज्य में स्थित एक प्रमुख शहर है यह शहर टूरिस्ट की पहली पसंद मानी जाती है इस शहर को चावल की खेतों के लिए राइस बाउल ऑफ इंडिया भी कहा जाता है करनाल शहर यमुना नदी के तट पर स्थित है जो महाभारत काल के इतिहास को समेटे हुए हैं पुरानी कथाओं के अनुसार इस शहर कण के नाम से रखा गया है आपको साथ ही साथ बता दें कि यह अपनी पर्यटक स्थल और अपने स्थानीय खाने के लिए भी फेमस है। आइए जानते हैं करनाल के वह पर्यटक स्थल जो आपकी यात्रा को यादगार बना सकते हैं।
कर्ण झील(Karna Lake)
कर्ण झील पिकनिक स्पॉट के लिए बेहद पसंद किया जाता है इसका नाम महाभारत के नायक कर्ण के नाम पर रखा गया है पौराणिक स्थलों में इस झील का विशेष महत्व है जिससे पर्यटक यात्रा करने अवश्य आते हैं, करण झील में बच्चों के लिए नौका विहार और अन्य सवारी भी है जो इस जगह को परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह साबित होती है आप यहां अपने परिवार के साथ बहुत ही अच्छा समय बिता सकते हैं और साथ ही साथ प्राकृतिक सुंदरता का लुफ्त भी उठा सकते हैं कर्ण लेक टूरिस्ट कंपलेक्स में आवास की भी बहुत सुविधाएं उपलब्ध हैं।
बाबर का मस्जिद(Babri Maszid)
इतिहास को दर्शाता यह मस्जिद का निर्माण बाबर द्वारा इब्राहिम लोधी पर अपनी जीत को यादगार बनाने के लिए बनवाया गया था, इसका निर्माण कार्य बहुत ही आकर्षित करता है, इस मस्जिद के अंदर एक बगीचा भी है परंतु अब देखरेख ना होने की वजह से यह अब खंडहर में परिवर्तित हो गया है इसका निर्माण कार्य 1528 में मुगल बादशाह द्वारा निर्मित कराया गया था। यह मस्जिद पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है इतिहास प्रेमियों के लिए यह जगह घूमने और फोटो शूट के लिए अच्छी मानी जाती है
कलंदर शाह का मकबरा(Kalander Shah Tomb)
कलंदर शाह का मकबरा अपने आप में एक शानदार संरचना है यह मकबरा मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण स्थान है लेकिन मकबरे की खूबसूरती सभी समुदाय के पर्यटकों को लुभाती है है कि हर साल हजारों की संख्या में पर्यटकों की भारी भीड़ दर्ज की जाती है दिल्ली के सम्राट घियास -उद-द्दीन द्वारा निर्मित कलंदर शाह का मकबरा अपनी संरचना के लिए लोकप्रिय है संगमरमर से निर्मित बगीचे से घिरा हुआ फव्वारे और लाइट से काफी आकर्षित करता है ठीक इसके पास की एक मस्जिद का भी निर्माण किया गया है इन्हीं कारणों से यह करनाल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है
गुरुद्वारा मंजी साहिब(Gurudwara Manji Sahib)
यह एक सर्वश्रेष्ठ गुरुद्वारा माना जाता है सभी सिख त्योहारों को यहां बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है गुरुद्वारा मंजी साहिब करनाल के सबसे पवित्र तीर्थ स्थानों में से एक है यह गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी के साथ जुड़ा हुआ है गुरुद्वारे की सभी धर्म और पंथ के लोगों को भोजन और आश्रय प्रदान करता है यदि आप भी करनाल पर्यटक के लिए जाएं तो वाहे गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए गुरुद्वारा मंजी साहिब जरूर जाएं।
दुर्गा भवानी मंदिर(Durga Bhawani Mandir)
दुर्गा भवानी मंदिर देवी का मंदिर है जिसकी मान्यता बहुत ही प्रमुख है स्थानीय लोगों के बीच में प्रमुख आस्था का केंद्र रही है नवरात्रि में यहां विशेष पूजा पाठ का आयोजन होता है विभिन्न राज्य के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है यदि आप भी करनाल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो सितंबर अक्टूबर के नवरात्रि में यहां विशेष पूजा पाठ का आयोजन होता है विभिन्न राज्य के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है यदि आप भी करनाल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो सितंबर अक्टूबर के दौरान यहां नवरात्रि और दशहरा के उत्सव का लुफ्त उठा सकते हैं।
सीता माई(Sitamai)
मंदिर-सीता माता मंदिर माता सीता को समर्पित है यह मंदिर पूरे भारत का एकमात्र मंदिर है जिस वजह से यहां माता के दर्शन करने श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है नेपाली शैली में निर्मित मंदिर की वास्तुकला भी काफी आकर्षण का केंद्र रही है इसकी भव्यता को देखने के लिए आपको एक बार इस मंदिर के मंदिर में सीता माता के दर्शन करने अवश्य जाना चाहिए पौराणिक कथाओं के अनुसार यह मंदिर ठीक उसी जगह पर स्थित है जहां माता सीता धरती माता की गोद में समा गई।
मीरन साहब का मकबरा(Makbra Mira Sahib Peerkhana)
यह मकबरा रहस्यवादी संत सैयद मोहम्मद या मीरन साहब को समर्पित है जो अपनी रचनाओं और परोपकार के लिए प्रसिद्ध थे यह मकबरा करनाल में घूमने के लिए प्रमुख जगह है, संत सैयद मोहम्मद जाती पाती भेदभाव की सभी बातों का विरोध करते थे सभी धर्म के लोगों को समान मानने वाले संत सैयद को सभी जाति के बीच लोकप्रिय थे सभी धर्म के लोगों के बीच इनकी विशेष आदर सम्मान किया जाता था कहा जाता है कि युद्ध में मारे जाने के बाद मीरन साहब के शरीर को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दफनाया गया जबकि इनके सिर को इसी मकबरे में दफनाया गया था इसी मकबरे में एक मस्जिद भी स्थित है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है।
करनाल गोल्फ कोर्स
यमुनानगर के तट पर स्थित करनाल गोल्फ कोर्स देश की सबसे प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय गोल्फ स्थलों में से एक माना जाता है ब्रिटिश शासकों के समय यह गोल्फ सबसे ज्यादा लोकप्रिय माना जाता था परंतु आज के समय में यह पर्यटक स्थल बन चुका है इस गोल्फ के एक तरफ करनाल झील और दूसरी तरफ ओएसिस कंपलेक्स रिसोर्ट है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है यह जगह आपको अपने व्यस्त लाइफ रूटीन से रिलैक्स देने के लिए बेहतरीन हो सकती है।
अटल पार्क
यह जगह 55 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है अटल पार्क में आपको ओपन एयर जिम तालाब फव्वारे और 4 एकड़ में फैली झील भी शामिल है यह पार्क पिकनिक स्पॉट के रूप में सबसे बेस्ट प्लेस है पार्क का वातावरण बहुत ही शुद्ध और शांत होने के कारण यहां परिवार के साथ अच्छा समय बिताया जा सकता है यहां सुबह और शाम टहलने के शौकीन लोग भी आते हैं यहां आप सभी उम्र के लोगों को देखेंगे यह जगह जितनी बच्चों के लिए उतनी ही बड़ों को भी आनंदित करती है इस पार्क का कोई भी एंट्री फीस नहीं लगता है और यह सुबह 4:00 बजे से शाम 10:00 बजे तक खुला रहता है
करनाल छावनी
चर्च-करनाल छावनी चर्च को रोमन शैली में बनाया गया है यह 4 मंजिला टावर बना हुआ है जिसे आप कई किलोमीटर दूर से भी देख सकते हैं सबसे टॉप पर आप इसकी सजावटी क्रॉस को भी देख सकते हैं इसकी ऊंचाई 35 मीटर है यह करनाल की प्रमुख पर्यटक स्थल में से एक है यह चर्च कपल के विजिट के लिए सबसे बेहतरीन हो सकती हैं।
- एयरपोर्ट की ड्यूटी फ्री शॉप्स पर ये प्रोडक्ट इतने सस्ते क्यों?
- तपती गर्मी में बेहतरीन जगह रोहड़ू हिल स्टेशन
आपको करनाल से जुड़ी यह जानकारी कैसी लगी इस तरह की और भी टूरिस्ट प्लेस की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट रैपिडलीक्स जुड़े रहे।