Holi 2021 Safety Tips In Hindi: रंगों का त्योहार होली अब ज्यादा दूर नहीं रह गया है। होली इस वर्ष 28 और 29 मार्च को पूरे देश में मनाई जाएगी। केवल रंगों का ही नहीं, बल्कि खुशियों का भी यह त्योहार है। यह एक ऐसा त्योहार है, जब लोग आपस में प्यार बांटते हैं। एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर सुबह में खूब होली लोग खेलते हैं और शाम को एक-दूसरे के घर भी जाते हैं।
हालांकि, होली इस बार ऐसे समय में मनाई जा रही है, जब कोरोना वायरस(Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हर कोई इस बात को लेकर चिंतित है कि इस परिस्थिति में होली खेलना उनके लिए कितना सुरक्षित रहेगा। ऐसे में हम आपको यहां बता रहे हैं कि कोरोना(Corona) के बीच भी आप किस तरीके से सुरक्षित तरीके से होली(Holi 2021 Safety Tips In Hindi) खेल सकते हैं।
1. गले मिलने और हाथ मिलाने से बचें
होली खेलते वक्त आपको यह ध्यान रखना है कि आप एक-दूसरे से गले न मिलें। इसके अलावा किसी से भी हाथ मिलाने से आपको बचना चाहिए। इससे आप कोरोना संक्रमण को खुद से दूर रख पाएंगे।
2. न बने बड़े ग्रुप का हिस्सा
होली खेलते वक्त इस बात का ध्यान आप जरूर रखें कि वैसे ग्रुप का हिस्सा आपको बिल्कुल भी नहीं बनना है, जिसमें कई लोग मौजूद हैं। छोटे-छोटे गुट बनाकर यदि आप होली खेलते हैं, तो इस दौरान कोरोनावायरस से आपका बचाव हो पाएगा।
3. शरीर के इन हिस्सों को छूने से बचें
साथ ही होली खेलने के दौरान आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि नाक, आंख या फिर मुंह पर आप हाथ बिल्कुल भी न लगाएं। इससे आप कोरोना संक्रमण को खुद से दूर रख सकते हैं। यदि गंदा हाथ लग भी जाता है तो आपको इन्हें तुरंत साफ कर लेना चाहिए।
4. हाथों को धोना है जरूरी
इस दौरान आप यह भी ध्यान रखें कि यदि आप खांस या छींक रहे हैं या फिर आपका नाक बह रहा है, तो उसके बाद आप अपने हाथों को जरूर साफ कर लें। यही नहीं, खाने से पहले और बाथरूम जाने के बाद भी आपको अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लेना है।
5. सफाई भी है जरूरी
साफ-सफाई का भी ध्यान होली खेलते वक्त रखना बहुत ही जरूरी होता है। साथ में आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जो लोग बीमार हैं, उनसे आप पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।
यह भी पढ़े
- आखिर क्यों लगी होती हैं मंदिर में घंटियाँ, क्या होता है मानव जीवन पर इनका प्रभाव?
- बहादुरी और बलिदान की गाथाएं सुनाते भारत के ये प्रसिद्ध गुरूद्वारे, एक बार जरूर यहां जाएं
यदि आप होली खेलने के दौरान इस तरह की सावधानियां(Holi 2021 Safety Tips In Hindi) बरतते हैं, तो आप होली में खुद को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख पाएंगे और त्योहार का पूरा लुत्फ भी उठा पाएंगे।