Coca-Cola Controversy Fevicol Gave Funny Reaction: फेविकोल अपने विज्ञापन के नायाब तरीकों के लिए जाना जाता है। फेविकोल ने एक बार फिर से मार्केटिंग के लिए एक ऐसा तरीका अपनाया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया में इसकी खूब तारीफ हो रही है। दरअसल स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जो कोका-कोला की दो बोतलें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हटाकर दूसरी ओर रख दी थी और जिसके बाद इसी दौरान कोका-कोला के शेयरों में $56.10 से $55.22 तक की गिरावट आ गई थी, इसे लेकर सोशल मीडिया में दिए जा रहे रिएक्शंस के बीच फेविकोल ने भी एक अलग ही अंदाज में अपना रिएक्शन दिया है।
फेविकोल ने किया यह ट्वीट(Coca-Cola Controversy Fevicol Gave Funny Reaction)
फेविकोल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। इसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस के टेबल की तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है। इसमें फेविकोल की दो बोतलें टेबल पर रख दी गई हैं। फेविकोल ने इसके कैप्शन में लिखा है कि न बोतल हटेगी, न इसकी वैल्यूएशन घटेगी। गौरतलब है कि फेविकोल अपने विज्ञापनों में हमेशा कभी न टूटने का वादा करता है। फेविकोल यहीं नहीं रुका। उसने ट्विटर पर इस विज्ञापन को शेयर करते हुए कोका-कोला कंपनी पर एक कटाक्ष भी किया। इसने लिखा- हाय नी मेरा कोका कोका कोका कोका कोका।
- आंखों की कीमत पर बच रही जिंदगी, मुंबई में बच्चों पर यूं टूटा ब्लैक फंगस का कहर
- बिरयानी या पुलाव खाने के शौकीन हैं तो घर पर ही बनाएं इसका मसाला, आएगा बाजार से भी बढ़िया स्वाद
छा गया है फेविकोल का ट्वीट
ट्विटर पर फेविकोल का यह ट्वीट छा गया है और अब तक 30 हजार से भी अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं, जबकि साढ़े 6 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। इस पर सैकड़ों लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं और इसे बड़ा ही मजेदार बताया है। बिजनेसमैन हर्ष गोयनका(Coca-Cola Controversy Fevicol Gave Funny Reaction) को भी इस विज्ञापन ने खुश कर दिया। उन्होंने इसे शानदार मार्केटिंग करार दिया है