Dizzying Transparent Sky Pool Opens In London In Hindi: इस दुनिया में कई बार ऐसी चीजें देखने के लिए मिल जाती हैं, जिन पर यकीन करना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। बीते दिनों लंदन(London) में आसमान में तैरते हुए एक स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया गया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। स्काई पूल के नाम से जाने जानेवाले इस स्विमिंग पूल को 115 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है और हर ओर से यह पारदर्शी है। ऐसे में इस पूल में उतरने वालों को नीचे तक बिल्कुल साफ दिखाई देता है। साथ ही किसी भी दिशा में एकदम साफ-साफ देखा जा सकता है।
हैरान करने वाला नजारा(Dizzying Transparent Sky Pool Opens In London In Hindi)
सोशल मीडिया(Viral on Social Media) में कैलाघन एंबेसी गार्डन(Embassy Gardens) द्वारा इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह जा रहा है। स्विमिंग पूल(Sky Pool) की लंबाई 25 मीटर की है और चौड़ाई 14 मीटर की है। साथ ही यह 3 मीटर गहरा है। यह एक ऐसा स्विमिंग पूल है, जिसके नीचे न तो जमीन मौजूद है और न ही इसे ऊपर से ढका गया है। ऐसे में इस स्विमिंग पूल में उतरने वालों को ऐसा एहसास होता है, जैसे वे हवा में तैर रहे हों।
- व्हेल की शैतानी से डर कर भागा चिड़ियाघर घूमने आया छोटा सा बच्चा, वीडियो वायरल
- ‘शाकाहारी’ मगरमच्छ करता है केरल के एक प्रसिद्ध मंदिर की पहरेदारी, खाने में खाता है केवल प्रसाद
इतनी है स्विमिंग पूल की क्षमता
यह स्काई पुल लंदन के दो लग्जरी टावर ब्लॉक की दसवीं मंजिल को जोड़ रहा है। यह बिल्कुल एक ब्रिज की तरह है। इसकी क्षमता 400 टन पानी रखने की है।(Dizzying Transparent Sky Pool Opens In London In Hindi) उद्घाटन के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग इस पूल में पहुंच रहे हैं और सोशल मीडिया में अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं।