Duniya Ka Pehla Space Hotel: अब आप केवल अंतरिक्ष यात्रा ही नहीं बल्कि अंतरिक्ष में रह भी पाएंगे, क्योंकि जल्द ही अंतरिक्ष में दुनिया का सबसे पहला स्पेस होटल ‘Space Hotel’ बनने वाला है। जी हाँ! इस स्पेस होटल का नाम ‘वॉयगर स्टेशन’(Voyager Station) रखा जाएगा और इसमें 400 लोगों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी। इस होटल का निर्माण कार्य 2025 में ऑर्बिटल असेंबली कॉर्पोरेशन Orbital Assembly Corporation(OAC) द्वारा शुरू किया जाएगा और 2027 में इसे खोल दिया जाएगा।
कैसा दिखेगा वॉयगर स्टेशन(Duniya Ka Pehla Space Hotel)?
‘वॉयगर स्टेशन’(Voyager Station) रिंग्स की सीरिज़ से बनाया जाएगा, जिसमें आउटरमोस्ट रिंग में मॉड्युल्स(Modules) लगाए जाएंगे। इनमें से 24 मॉड्युल्स ‘गेटवे फाउंडेशन’(Gateway Foundation) द्वारा चलाए जाएंगे और इसमें क्रू क्वार्टर्स, हवा, पानी व बिजली जैसी चीज़ें होंगी। इन 24 मॉड्युल्स से अलग बाकी कुछ मॉड्युल्स को लीज़ पर देने, प्राइवेट कंपनियों व सरकारों को बेचने की भी योजना बनाई जा रही है।
यह होटल स्पेस स्टेशन(Duniya Ka Pehla Space Hotel) जैसा गोलाकार होगा और यह आर्टिफ़िशियल गरुत्वाकर्षण जेनेरेट(Orbital Assembly Corporation (OAC)) करने के लिए रोटेट भी करेगा। हर रोटेटिंग रिंग में पॉड्स लगे होंगे, जिनमें से कुछ पॉड्स को स्पेस रिसर्च के लिए नासा NASA और ईएसए, ESA को बेच दिया जाएगा। इस होटल में किसी क्रूज़ शिप की ही तरह जिम, किचन, रेस्टोरेंट, बार, स्पा आदि जैसी सभी आलीशान सुविधाएं दी जाएंगी।
कितना होगा होटल रेंट?
‘वॉयगर स्टेशन’(Voyager Station) के निर्माण में कितना ख़र्च होगा इसकी जानकारी तो अभी तक नहीं मिल पाई है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें रुकने का खर्च लगभग 2 करोड़ से 4 करोड़ के बीच होगा। ओएसी के मुताबिक़, ‘वॉयगर स्टेशन’ जो की दुनिया का पहला स्पेस होटल(Duniya Ka Pehla Space Hotel) है इसकी बिल्डिंग कॉस्ट पहले से काफी कम हो गई है जिसका श्रेय स्पेस एक्स फैलकॉन9 जैसे रियूजेबल लॉंच व्हिकल्स को जाता है। यदि ‘वॉयगर स्टेशन’(Voyager Station) का निर्माण कार्य पूरा हो जाता है, तो यह अंतरिक्ष में भेजा जाने वाला सबसे बड़ा यंत्र होगा।
यह भी पढ़े
- 12वीं मंजिल से गिरी बच्ची, सुपरमैन अवतार में डिलीवरी बॉय ने यूं बचा ली जिंदगी
- सोनू सूद से नेपाली युवक ने लगाई मदद की गुहार, जज्बे की मुरीद हुई दुनिया