Madhya Pradesh man builds Taj Mahal-like home for wife: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी को ताजमहल की तरह दिखने वाला घर बनाकर तोहफे में दिया है। बुरहानपुर के शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे ने चार बेडरूम का ये घर अपनी पत्नी मंजूषा चौकसे के लिए बनवाया है। इसे बनाने में तीन साल का वक्त लगा है। इस घर को इंडियन कंस्ट्रक्टिंग अल्ट्राटेक आउट स्टैंडिंग स्ट्रक्चर ऑफ एमपी का अवॉर्ड मिल चुका है।
आगरा से बुलाये गए कारीगर
ताजमहल की तरह दिखने वाले इस घर में 4 बेडरूम, एक किचन, एक लाइब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम है।मीनार सहित इस घर का क्षेत्रफल 90×90 है. इसे बनाने के लिए खासतौर पर आगरा के कारीगर बुलाए गए थे। घर की फ्लोरिंग राजस्थान के मकराना से और फर्नीचर मुंबई के कारीगरों से तैयार करवाया गया है। यही नहीं, घर के अंदर और बाहर, इस तरह से लाइटिंग की गई है कि रात के अंधेरे में भी यह घर एकदम असली ताजमहल की तरह ही चमकता दिखाई देता है।
बुरहानपुर में ली थी मुमताज ने आखिरी सांस
आनंद चौकसे को हमेशा इस बात की कसक रहती थी कि दुनिया भर में प्यार की निशानी के तौर पर मशहूर ताजमहल उनके शहर बुरहानपुर में क्यों नहीं है। दरअसल मुगल इतिहास में इस बात का जिक्र है कि शाहजहां की बेगम मुमताज़महल की मौत बुरहानपुर में हुई थी और शाहजहां ने ताजमहल बनवाने के लिए ताप्ती नदी के किनारे को चुना था। लेकिन बाद में इसे आगरा में बनवाया गया। अपनी इस कसक को दूर करने के लिए आनंद ने अपनी पत्नी को ही ताजमहल जैसा घर बनाकर तोहफे में दे दिया।
- दुल्हन ने कहा मेहमानों के खाने का खर्चा नहीं उठा सकती, खाने से लेकर हनीमून तक के मांगे पैसे
- अपने कोच से दूर जाने से पहले बच्चे ने लिखा क्यूट सा लेटर, वीडियो कर देगा आपको इमोशनल
कमाल की इंजीनियरिंग
इस घर को कंसलटिंग इंजीनियर प्रवीण चौकसे ने बनाया है। इससे पहले आनंद और उनकी पत्नी मंजूषा आगरा के ताजमहल को देखने गए। उसका बारीकी से अध्ययन किया और फिर इंजीनियरों को ताजमहल जैसा ही घर बनाने को कहा। इस घर को बनाने से पहले इंजीनियर प्रवीण को भी आगरा के ताजमहल का बारीकी से अध्ययन करना पड़ा। ताजमहल जैसे इस घर का क्षेत्रफल मीनार सहित 90X90 का है। बेसिक स्ट्रक्चर 60X60 का है। डोम 29 फीट ऊंचा रखा गया है।