Noida Police Is Looking for a parrot since 6 months:यूपी के नोएडा में एक बड़ा ही अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है। दरअसल, यहाँ थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस में अपने तोते के खो जाने की रिपोर्ट लिखाई थी, लेकिन 6 महीने गुजर जाने के बाद भी पुलिस को तोते का कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद महिला ने थाना प्रभारी से तोता ढूंढने की गुहार लगाई। इसी मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
महिला थाना प्रभारी से शिकायत कर रही है कि उन्होने उसे जिन चौकी प्रभारी का नम्बर दिया था वो कह रहे हैं कि यह मामला उनके क्षेत्र का नहीं है। थाना प्रभारी के अनुसार यह मामला सदरपुर चौकी का है। महिला के बोलने से सलारपुर लगा था इसलिए सालारपुर चौकी प्रभारी का नम्बर दिया था, लेकिन अब सदरपुर चौकी प्रभारी उनसे संपर्क करके तोते को ढूंढने का हर संभव प्रयास करेंगे।
- बीच पर योगा कर रही महिला पर अचानक हुआ हमला, वीडियो देख उड़े लोगों के होश
- सांप के काटने पर मरा नहीं ये शख्स, उल्टा सांप को ही काटकर मार डाला
बता दें कि सबसे पहले महिला ने डॉयल 112 पर फोन कर अपना तोता खो जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद डॉयल 112 ने ही थाना सेक्टर-39 को इस मामले से अवगत कराया था। महिला को अपने एक पड़ोसी पर भी शक था, लेकिन पुलिस के पूछताछ करने पर पड़ोसी ने बताया कि तोता उनकी छत पर आया था पर फिर वहां से भी उड़ गया। सेक्टर-39 थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि तोता उड़ गया है और महिला को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है।