Optical Illusion Reveals Your Love And Personality: अगर आप जानना चाहते हैं कि आप की लव लाइफ भविष्य में कैसी रहेगी और अभी कैसी है आपकी पर्सनालिटी… तो इसके लिए बस आपको एक तस्वीर देखनी है..
जो कहने को बस एक तस्वीर है लेकिन हजार शब्दों के बराबर बातें कह जाती है, क्योंकि सिर्फ एक तस्वीर आपकी पर्सनालिटी से जुड़ी कई बातें और आप की लव लाइफ के बारे में सारे राज खोल देती है.
वास्तव में कभी कभी हम खुद ही नहीं समझ पाते कि हमारी पर्सनालिटी वाकई में है कैसी? क्या प्यार के मामले में हम भी सफल हो सकेंगे या प्यार के मामले में हम किस कैटेगरी में आते है?
दरअसल इन सब बातों को जानने के लिए साइकोलॉजी में कई टेस्ट किए जाते हैं. जिनसे पता चलता है कि इंसान की पर्सनालिटी कैसी है? वह कैसे और कितना सटीक सोच सकता है? क्योंकि साइकोलॉजी में ऑप्टिकल इल्यूजन को बहुत महत्व दिया गया है जिसके जरिए किसी भी इंसान के दिमाग को पढ़ा जा सकता है. बस इंसान के दिमाग को समझने के लिए उसके सबकॉन्शियस माइंड को समझना पड़ता है. बस देखना यह होता है कि किसी इंसान के सबकॉन्शियस माइंड में आखिर क्या चलता है? क्योंकि हर इंसान अपने व्यवहार को और खुद को अच्छा समझता है. इतना ही नहीं वह खुद को अच्छा दिखाने की कोशिश भी करता है लेकिन साइकोलॉजी के मुताबिक जो टेस्ट किए जाते हैं वह इंसान के सबकॉन्शियस माइंड को पढ़कर उसकी सोच उसकी भावनाएं उसकी महत्वाकांक्षाओ के मुताबिक उसकी रियल पर्सनालिटी की पड़ताल करता है क्योंकि कोई कितना भी बनने की कोशिश करें, भले ही कोई एक चेहरे के ऊपर दूसरा चेहरा लगा ले लेकिन साइकोलॉजी उसका झूठ पकड़ ही लेती है क्योंकि इंसान की आंखें और उसका दिमाग साइकोलॉजिकल टेस्ट ऑप्टिकल इल्यूजन के आगे झूठ नहीं बोल पाता.
इस दावे में कितनी सच्चाई है इसे जानने के लिए हमने क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और हैप्पीनेस स्टूडियो की फाउंडर मशहूर साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर भावना वर्मा से बात की. और लेख में ऊपर दी गई तस्वीर से जुड़ी साइकोलॉजी के बारे में जानना चाहा.
इस पर डॉक्टर भावना का कहना था ऑप्टिकल इल्यूजन(Optical Illusion Reveals Your Love And Personality) के तहत जब लोगों को तस्वीर दिखाई जाती है तो कुछ लोगों को यह पूरी एक तस्वीर के रूप में दिखती है तो कुछ लोग इसके अलग-अलग हिस्से देखते हैं और कुछ लोग तो तस्वीर की छोटी से छोटी डिटेल भी एक पल में देख लेते हैं. बस इसी के आधार पर उनकी पर्सनालिटी को डिफाइन की जाति है.
साइकोलॉजिस्ट किसी भी तस्वीर का ऑप्टिकल इल्यूजन(Gestalt Theory of psychology) के अनुसार डिफाइन करते हैं क्योंकि यह थ्योरी हमें बताती है कि हम अपने इर्द-गिर्द की दुनिया को कैसे देखते हैं? जब हम किसी चीज को देखते हैं तो उस वक्त हम क्या महसूस करते हैं. जब हम किसी चीज को पहली नजर में देखते हैं तो उस वक्त हमारे सबकॉन्शियस माइंड को क्या मैसेज जाता है और उस चीज को लेकर हमारी समझ कैसी हैं? आइए जानते हैं की तस्वीर को देखकर किस तरह पर्सनालिटी के बारे में पता किया जा सकता है..
यह तस्वीर बताती है आपकी पर्सनालिटी
हर इंसान के देखने का नजरिया अलग अलग होता है कोई पूरी तस्वीर को एक निगाह में देख लेता है तो कोई तस्वीर की छोटी से छोटी बात पर भी गौर करता है.
जो लोग किसी फोटो को एक ही तरह से देखते हैं उनकी सोच और उनका एटीट्यूड भी किसी तस्वीर को लेकर अलग तरह का होता है लेकिन वह efforts के मामले में सबसे आगे होते हैं जो ना तो किसी से डरते हैं ना ही हालातों से समझौता करते हैं. जो अपने लक्ष्य के लिए टिके रहते हैं और एक लीडर की तरह अपनी टीम को संभालने का हुनर रखते हैं.
दूसरे वह लोग होते हैं जो छोटी से छोटी बातों को भी गौर से देख लेते हैं. उन्हें क्रिटिक कहा जा सकता है क्योंकि उनकी पर्सनालिटी कुछ इस तरह की होती है कि वह हर मुश्किल को सुलझाने और छोटी-छोटी कमियों को जल्द पकड़ लेते हैं. और जो लोग कमियों को पकड़ना जानते हैं, वह जल्द ही किसी समस्या का हल भी निकालना जानते हैं. ऐसे लोगों को स्मार्ट लोगों की कैटेगरी में रखा जाता है.
अब बात करते हैं कि आखिर यह तस्वीर क्या कहती है आपकी लव लाइफ के बारे में
ज्यादातर लोग अपनी लव लाइफ को सीक्रेट ही रखना चाहते हैं. फिर भी आप में से बहुत से लोग यह जरूर जानना चाहेंगे कि प्यार के मामले में आपकी पर्सनालिटी कैसी है?
जब आपने यह तस्वीर देखी होगी. तब किसी को यह तस्वीरे, पूरी तस्वीर की तरह देखी होगी तो किसी का ध्यान तस्वीर की छोटी-छोटी चीजों पर गया होगा. बहुतों को इसमें बूढ़ा आदमी दिखा होगा या किसी को घुड़सवार दिखा होगा. तो किसी को सोती हुई लड़की दिखी होगी.
अगर आपने तस्वीर में पूरी एक ही फोटो देखी तो?
जिन लोगों को पहली नजर में सिर्फ एक फोटो ही दिखती है वह लोग रिलेशनशिप के मामले में एक लिमिटेड सोच रखते हैं. ऐसे लोग बहुत जल्दी किसी के प्यार में नहीं फिसलते. इन लोगों को पैसा, गिफ्ट या कोई दूसरी चीज आकर्षित नहीं कर सकती. ऐसे लोगों को कविता या कहानी पसंद हो सकती है. लेकिन जब ये लोग किसी से प्यार करते हैं तो गीली मिट्टी की तरह उनका प्यार महकता है.
अगर तस्वीर में आपने घुड़सवार देखा तो?
तस्वीर देखने पर पहली नजर में आपको घुड़सवार नजर आया तो आपकी रोमांटिक पर्सनालिटी भी बदलती रहती है. आपका मूड चेंज होता रहता है. आप एक ही जगह पर टिक कर नहीं रह सकते. आपके लिए एक ही व्यक्ति से प्यार करना मुश्किल होता है. लेकिन फिर भी यदि आप किसी सोलमेट की तलाश कर रहे हैं तो उसे ढूंढना आपके लिए नामुमकिन रहता है. लेकिन फिर भी आप हमेशा एक अच्छे साथी की तलाश में रहते हैं. जिसके साथ आप के वाइब्स मैच करें.
अगर आपने तस्वीर में सबसे पहले बूढ़ा आदमी देखा है तो?
यदि आपने तस्वीर में सबसे पहले बूढ़ा आदमी देखा है तो इसका मतलब यह है कि आप प्यार पर पूरा भरोसा करते हैं. आपकी पर्सनालिटी लॉयल है. अपने ना तो किसी के साथ धोखा करते हैं ना खुद के साथ होने देते हैं. जब कोई आप को इग्नोर करता है तो आप भी उस व्यक्ति पर ध्यान नहीं देते और उसे छोड़कर भी जा सकते हैं.
अगर तस्वीर में नदी के किनारे सोती हुई लड़की दिखे तो?
इस तस्वीर को देखने पर अगर आपको तस्वीर में सबसे पहले एक सोती हुई लड़की दिखे तो इसका मतलब है कि आप फ़िजकली और इमोशनली पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं. आप इतना ज्यादा डिप्रेस्ड हो चुके हैं कि अब आप भरपूर आराम करना चाहते हैं. इसके लिए आप बंद आंखों से चीजों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही आप उन चीजों को अवॉयड कर रहे हैं जो आपके आसपास हैं क्योंकि शायद कहीं ना कहीं आप सारी उम्मीद खो चुके हैं. शायद आपके लिए चीजें वैसी नहीं रही जैसे आपने सोची थी. इसलिए अब आपने अपने पार्टनर से उम्मीदें रखनी छोड़ दी हैं. लेकिन इन सब बातों का यह कतई मतलब नहीं कि आप अपने प्यार पर भरोसा नहीं करते. बस आप लाइफ में थक जरूर चुके हैं लेकिन आपने हिम्मत नहीं हारी है और आप अभी भी प्यार की खूबसूरती पर भरोसा करते हैं.
- वर्क फ्रॉम होम का कुछ ऐसा दिखा साइड इफेक्ट, कि शादी के दिन भी दुल्हन को करना पड़ा काम
- इस महिला ने दिखाया गजब का किचन टैलेंट, गर्मा गरम नूडल्स से बुन डाले स्वेटर
अगर आपने बहती नदी पर पत्थर की दीवार देखी तो?
अगर आप चीजों को बहुत ज्यादा गौर से देखते हैं तो बूढ़े इंसान के बालों के तौर पर आपको बहती हुई नदी दिखेगी लेकिन यदि आपको उसके ऊपर पत्थर की दीवार दिखती है तो आप उनमें से एक हैं जो हर चीज को बहुत ही बारीकी से देखते हैं. इस तरह की पर्सनालिटी के लोगों को एडवेंचर पसंद होता है. वह अपनी लाइफ में थोड़ा बहुत रोमांच भी चाहते हैं. ऐसे लोग अपनी रिलेशनशिप में भी कुछ एक्साइटिंग सा करना चाहते हैं. क्योंकि अगर रिश्ते में स्पार्क नहीं होगा तो आप बहुत जल्दी बोर हो जाएंगे और कुछ ऐसी ही एक्सपेक्टेशन आप अपने पार्टनर से भी चाहते हैं. आप किसी प्लान को झटपट बनाते हैं और हर दिन कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करते हैं क्योंकि रिलेशनशिप में बोरियत आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं
तो इस तरह एक तस्वीर के जरिए आप अपनी पूरी पर्सनालिटी के बारे में समझ सकते हैं. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें…