नशे की लत, लाचारी और बन गया भिखारी (beggar)। ये कोई फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं बल्कि आपबीती हैं एक बुजुर्ग की। एक ऐसे बुजुर्ग की जिसे नशे की लत ने भिखारी बना दिया। रूपया, रसूख और रूआब होने के बावजूद भीख मांगने पर मजबूर होना पड़ा। हैरानी की बात तो ये है कि भीख मांगकर वो अपने लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ नहीं करता, बल्कि उन पैसों से शराब का इंतजाम करता। नशे की लत में डूबे बुजुर्ग कहानी इंदौर से सामने आई है जिसे पढ़कर सभी हैरान हैं।
दैनिक भास्कर के सूत्रों के मुताबिक इंदौर के रमेश यादव(Ramesh Yadav) नामक बुजुर्ग पिछले 2 साल से एक मंदिर के बाहर भीख मांगकर अपना गुजारा कर रहा था। एक निजी संस्था ने जब रमेश यादव को इस हालात में देखा तो वो उसकी मदद के लिए आगे आए। संस्था की एक कार्यकर्ता के मुताबिक यादव को कालका माता मंदिर के पास से लाया गया। इस दौरान जब कार्यकर्ता बुजुर्ग के घर पहुंचे तो उसके घर का इंटीरियर देखकर दंग रह गए।
यह भी पढ़े
- बनने जा रहा है दुनिया का सबसे पहला स्पेस होटल, एक दिन की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
- 12वीं मंजिल से गिरी बच्ची, सुपरमैन अवतार में डिलीवरी बॉय ने यूं बचा ली जिंदगी
दरअसल, संस्था के कार्यकर्ताओं के मुताबिक जिस बुजुर्ग शख्स को भिखारी(beggar) समझ कर वो उसकी मदद के लिए आगे आए थे वो बेहद रईस था। उनकी माने तो वो उसके घर का इंटीरियर देख हैरान रह गए, जिसपर तकरीबन 4 लाख रुपए ख़र्च किए है। उनके घर में सारी सुख-सुविधाएं मौजूद थीं। लेकिन शराब की लत ने यादव को घर से बाहर सड़क पर ला दिया था। जानकरी के मुताबिक यादव के नाम पर बंग्ला, प्लॉट के अलावा करोड़ों की संपत्ति है। सीधी आय न होने की वजह से वो मंदिर के बाहर भीख मांगता और उन पैसों से शराब पीता।