ICC t20 World Cup 2020 Schedule: साल 2020 में टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है जो इस बार ऑस्ट्रेलिया में होगा। सभी टीम तैयारियों में तो जुटी ही है साथ ही अब आईसीसी ने भी इस टी 20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल(ICC t20 World Cup 2020 Schedule) जारी कर दिया है। अगले साल 18 अक्टूबर से टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज़ होगा और ये मैच 15 नवंबर तक खेले जाएंगे इसका ऐलान पहले ही किया जा चुका था लेकिन कौन-कौन से ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें होंगी और किनका मैच कब होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन अब पूरा शेड्यूल आईसीसी ने डिक्लेयर कर दिया है। इस बार टी 20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें खेलेंगी।
टी 20 वर्ल्डकप में सीधे एंट्री लेने वाली टीमें (ICC t20 World Cup 2020Teams)
आईसीसी सुपर-12 के लिए सीधे क्वालिफाई करने वाली आठ टीमों की बात करें तो मेजबान टीम यानि ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान शामिल हैं।
इन टीमों ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में किया बेहतर (ICC t20 World Cup 2020 Qualifier)
नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, ओमान, स्कॉटलैंड, नामीबिया और आयरलैंड शामिल हैं। चूंकि इन टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा था लिहाज़ा इन्हे टी 20 वर्ल्ड कप में शामिल होने का मौका मिला।
चलिए अब बताते हैं टी 20 वर्ल्ड कप का पूरा फॉर्मेट। क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाने वाली टीमें ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटी जाएंगी।
- ग्रुप ए: श्रीलंका, पापुआ न्यू गिनी, ओमान और आयरलैंड.
- ग्रुप बी: बांग्लादेश, नीदरलैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड.
पहले राउंड में इन दोनों ग्रुप से टॉप की दो-दो टीमें सुपर-12 में जाएंगी.
सुपर-12 के ग्रुप इस प्रकार हैं
- ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम.
- ग्रुप 2: भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम।
आइए आपको बताते हैं कि किस टीम का मैच कब-कब होगा (ICC t20 World Cup 2020 time table Schedule)
- अक्टबूर 18 श्रीलंका vs आयरलैंड, गीलॉन्ग
- अक्टबूर 18 पापुआ न्यू गिनी vs ओमान, गीलॉन्ग
- अक्टूबर 19 बांग्लादेश vs नामीबिया, होबार्ट
- अक्टूबर 19 नीदरलैंड vs स्कॉटलैंड, होबार्ट
- अक्टूबर 20 आयरलैंड vs ओमान, गीलॉन्ग
- अक्टूबर 20 श्रीलंका vs पापुआ न्यू गिनी, गीलॉन्ग
- अक्टूबर 21 नामीबिया vs स्कॉटलैंड, होबार्ट
- अक्टूबर 21 बांग्लादेश vs नीदरलैंड, होबार्ट
- अक्टूबर 22 न्यू पापुआ गिनी vs आयरलैंड, गीलॉन्ग
- अक्टूबर 22 श्रीलंका vs ओमान, गीलॉन्ग
- अक्टूबर 23 नीदरलैंड vs नामीबिया, होबार्ट
- अक्टूबर 23 बांग्लादेश vs स्कॉटलैंड, होबार्ट
सुपर-12 का शेड्यूल:
- अक्टूबर 24 ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान, सिडनी
- अक्टूबर 24 भारत vs दक्षिण अफ्रीका, पर्थ
- अक्टूबर 25 क्वालिफायर 1 vs क्वालिफायर 2, होबार्ट
- अक्टूबर 25 न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, मेलबर्न
- अक्टूबर 26 अफगानिस्तान vs क्वालिफायर ए, पर्थ
- अक्टूबर 26 इंग्लैंड vs क्वालिफायर बी, पर्थ
- अक्टूबर 27 न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर बी, होबार्ट
- अक्टूबर 28 अफगानिस्तान vs क्वालिफायर बी, पर्थ
- अक्टूबर 28 ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज, पर्थ
- अक्टूबर 29 पाकिस्तान vs क्वालिफायर ए, सिडनी
- अक्टूबर 29 भारत vs क्वालिफायर ए, मेलबर्न
- अक्टूबर 30 इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, सिडनी
- अक्टूबर 30 वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर बी, पर्थ
- अक्टूबर 31 पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, पर्थ
- अक्टूबर 31 ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर ए, पर्थ
- नवंबर 1 दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान, एडिलेड
- नवंबर 1 भारत vs इंग्लैंड, मेलबर्न,
- नवंबर 2 क्वालिफायर ए 2 vs क्वालिफायर बी, सिडनी
- नवंबर 2 न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर ए, पर्थ
- नवंबर 3 पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, एडिलेड
- नवंबर 3 ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर बी, एडिलेड
- नवंबर 4 इंग्लैंड vs अफगानिस्तान, पर्थ
- नवंबर 5 दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर ए, एडिलेड
- नवंबर 5 भारत vs क्वालिफायर बी, एडिलेड
- नवंबर 6 पाकिस्तान vs क्वालिफायर बी, मेलबर्न
- नवंबर 6 ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड, मेलबर्न
- नवंबर 7 इंग्लैंड vs क्वालिफायर ए, एडिलेड
- नवंबर 7 वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर ए, मेलबर्न
- नवंबर 8 दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर बी, सिडनी
- नवंबर 8 भारत vs अफगानिस्तान, सिडनी
- नवंबर 11 सेमीफाइनल, सिडनी
- नवंबर 12 सेमीफाइनल, एडिलेड
- नवंबर 15 फाइनल, मेलबर्न