Pro Kabbadi 2018: UP Yoddha Vs Patna Pirates
यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स के बीच प्रो कबड्डी सीजन 6 का नौवां मैच जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम चेन्नई में खेला जाने वाला है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है।
पटना पाइरेट्स के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है और उसे जीत कर अपनी पहली जीत दर्ज करें। इससे पहले पटना पाइरेट्स का तमिल थलाइवास के साथ मैच खेला गया था। जिसमें तमिल थलाइवास ने पटना पाइरेट्स को बुरी तरीके से हराया था। वही यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग में एक मैच तमिल थलाइवास के साथ खेला है और जीत हासिल की है। अगर आज के मुकाबले की बात की जाए तो यूपी योद्धा का पहला भाग नजर आ रहा है। पटना पाइरेट्स अपनी हार को भूले नहीं है और वो यही चाहेंगे कि अपनी प्रो कबड्डी लीग की पहली जीत हासिल करें।
आज की संभावित टीम कुछ इस प्रकार है।
UP Yoddha: Prashanth Kumar Rai, Shrikant Jadhav, Narender, Rishank Devadiga, Nitesh Kumar, Sagar Krishna, Jeeva Kumar.
Patna Pirates: Pardeep Narwal, Manjeet, Vikas Kale, Vikas Jaglan, Jaideep, Deepak Narwal, Jawahar, Vijay.
यूपी योद्धा vs पटना पाइरेट्स के संभावित नतीजे। यूपी योद्धा का पल्ला भारी नजर आ रहा है।
मैच का सीधा प्रसारण Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports Hindi 1 पर 9:00pm बजे चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम से होगा। इसके अलावा आप हॉटस्टार ऍप्स से लाइव देख सकते है।
इन खिलाड़ियों पर रखे खास नज़र:
UP Yoddha: Prashanth Kumar Rai, Shrikant Jadhav, Rishank Devadiga
Patna Pirates: Pardeep Narwal, Manjeet