Huawei Smart Tv Launch: स्मार्टफोन (Smartphone) के बाद आया स्मार्ट टीवी…जिसने टेलीविज़न की परिभाषा ही बदलकर रख दी। वक्त के साथ न केवल टेलीविज़न की सूरत बदली है बल्कि धीरे-धीरे इसकी खासियत में भी बड़े पैमाने पर बदलाव हो रहा है। अब टेलीविज़न केवल मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि टेक्नोलॉजी के दौर में ये और भी हाई टेक हो गया है। अब आप अपने टीवी में पसंदीदा फिल्म या टीवी शो को रिकॉर्ड कर सकते हैं तो वहीं रिवाइंड करके दोबारा भी देख सकते हैं। वहीं अब एक कदम और आगे बढ़ते हुए स्मार्ट टीवी (Smart Television) को कैमरे से भी लैस कर दिया गया है। जी हां…..और ये कारनामा किया है चीनी कंपनी हुवावे ने। जिसने मार्केट में 75-इंच का स्मार्ट स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। इसमें बेहतरीन साउंड एक्स स्मार्ट स्पीकर तो है ही साथ ही अब इसमे पॉप अप कैमरा भी दिया गया है। और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है।
हुवावे (Huawei) का V75 टीवी में स्मार्ट टीवी के साथ-साथ 75-इंच क्वांटम डॉट 4K पैनल भी दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। ये कंपनी के हारमनी ऑपरेटिंग सिस्टम 1.0 पर रन करेगा। चलिए अब आपको विस्तार से इसकी खूबियों के बारे में जानकारी देते हैं।
हुवावे V75 के फीचर्स (Huawei V75 Smart TV)
अगर इस स्मार्ट टीवी की खासियत के बारे में बात करें तो……
- हुवावे के 75-इंच स्क्रीन के वाले टीवी की बॉडी मेटेलिक है। जो ब्लैक और मोचा गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराई गई है।
- इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें पॉप-अप कैमरा दिया है, जो 10 डिग्री एंगल कवर करता है। इससे यूजर वीडियो चैट भी कर सकता है।
- 75-इंच स्क्रीन वाला मॉडल क्वांटम डॉट अल्ट्रा HD (3840 x 2160 पिक्सल) डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। ये 100 प्रतिशत NTSC कलर गैमट, 750 निट्स ब्राइटनेस और 178-डिग्री व्यूइंग एंगल को सपोर्ट करता है।
- टीवी के पैनल का रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेशिया 16:9 है। इसमें क्वाड-कोर हांगजुन 818 प्रोसेसर के साथ माली G51 GPU, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया है।
- ये टीवी वॉयस असिस्टेंट फीचर के साथ आता है। और यही फीचर इसे और भी स्मार्ट बनाता है।
- टीवी में 6 फुल रेंज स्पीकर और दो ट्विटर्स दिए हैं। ये 65 वॉट साउंट आउटपुट और 5.1 मल्टीचैनल ऑडियो सपोर्ट करता है।
कितनी कीमत पर होगा आपका
अगर टीवी की कीमत की बात करें तो चीनी करंसी में टीवी की कीमत CNY 12,999 रखी गई है जो भारतीय रूपए के हिसाब से लगभग 1,30,000 रुपए होती है।
हुवावे साउंड एक्स स्मार्ट स्पीकर भी हुए लॉन्च
दूसरी तरफ, हुवावे के स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च किए गए हैं जिसमें 60 वॉट का डुअल सबवूफर्स मौजूद है। 360 डिग्री सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। इस स्पीकर को फ्रांस ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर बनाया गया है। वहीं इस स्पीकर को एपल होमपैड जैसा डिजाइन दिया गया है। ये स्पीकर जेट ब्लैक कलर में लॉन्च किए गए हैं। जो 60 वॉट के सबवूफर और 360 सराउंड साउंड के साथ आते हैं। ये हुवावे हाईलिंक स्मार्ट होम कनेक्टिविटी टूलकिट, दो डिवाइस के साथ स्टीरियो पेयरिंग और हाईरेज लॉसलेस ऑडियो आउटपुट को सपोर्ट करता है। इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक MT8518 प्रोसेसर के साथ 512MB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो चीनी करंसी में ये CNY 1,999 यानि लगभग 20,000 रुपए में आपका हो सकता है।