टेलीकॉम कंपनियों ने नए टैरिफ प्लान (New Tarriff Plan) लागू हो चुके हैं। जिनमें कई प्लान को बदल दिया गया है। अब रीचार्ज महंगा हो गया है वो भी 40 से 50 फीसदी तक। इसका सीधा असर पड़ा है एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) के दो पॉपुलर प्लान पर, जो अब बंद कर दिए हैं। ये हैं 169 रुपए और 199 रुपए वाले रीचार्ज पैक। अगर आप इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स पाना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
248 रुपए में मिलेंगे एयरटेल के 169 और 199 वाले बेनिफिट (Airtel new Plans)
एयरटेल के पहले 169 और 199 रुपए वाले प्लान सबसे ज्यादा चर्चित और कंपनी के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद पैक साबित हुए लेकिन अब यही बेनिफिट अगर आप पाना चाहते हैं तो आपको 248 रुपए खर्च करने होंगे। 248 रूपए वाले प्लान में आपको डेली 1.5GB डाटा और डेली 100 SMS फ्री मिलेंगे। इसके अलावा एयरटेल टू एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन भी है। लेकिन दूसरे नेटवर्क के लिए 1000 FUP मिनट मिलेंगे। FUP मिनट खत्म होने के बाद ग्राहकों को 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे।
वहीं आपको बता दें कि एयरटेल के पुराने 169 रुपए वाले प्लान में डेली 1GB डाटा, डेली 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। तो साथ ही 199 रुपए में डेली 1.5GB डाटा, डेली 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। दोनों प्लान की वैलिडिटी 28 दिन थी।
वोडाफोन-आइडिया में क्या हुआ है बदलाव(Vodafone New Plans)
ये तो थी एयरटेल प्लान की बात अब हम वोडाफोन-आइडिया के टैरिफ पैक की बात करें तो वोडा-आइडिया के 169 और 199 रुपए वाले प्लान को लेना चाहते हैं तो अब ग्राहकों को 249 रुपए खर्च करने होंगे। 249 रुपए में डेली 1.5GB डाटा, डेली 100 SMS, वोडाफोन-आइडिया टू वोडाफोन-आइडिया अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी जबकि अन्य नेटवर्क के लिए 1000 FUP मिनट मिलेंगे। FUP मिनट खत्म होने के बाद ग्राहकों को 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन रहेगी।
वहीं पहले की बात करें तो वोडाफोन-आइडिया के पुराने 169 रुपए वाले प्लान में डेली 1GB डाटा, डेली 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। तो वहीं 199 रुपए में डेली 1.5GB डाटा, डेली 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी। दोनों प्लान की वैलिडिटी 28 दिन थी। लेकिन अब इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। ये वो प्लान थे जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय थे लेकिन अब ग्राहकों को इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।