Photo Background Remove Tool: कई बार ऐसा होता है कि हमारी फोटो तो बहुत अच्छी आ जाती है लेकिन हमें उस तस्वीर का बैकग्राउंड (Image Background) पसंद नहीं आता। हालांकि बैकग्राउंड बदलने के ऑप्शन तो बहुत हैं लेकिन वो तरीके झंझट भरे भी हैं। तमाम ऐसे ऐप्स और फोटोशॉप (Photoshop) ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन इन टूल्स पर यूजर्स को काफी मेहनत करना होती है। जैसे बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए बारीकी से ध्यान रखना पड़ता है। इसमें होता है ये कि कई बार फोटो में मौजूद महत्वपूर्ण लोग भी एडिट हो जाते हैं या मजबूरन करने पड़ते हैं। ऐसे में हम आपको आज ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जो आपकी इस मेहनत को आसान कर देगा। महज़ 60 सेकेंड में इस तरीके से आप अपने फोटो से बैकग्राउंट तो हटा ही पाएंगे साथ ही मनचाहे बैकग्राउंड के साथ उसे और सुंदर भी बना सकते हैं।
वेबसाइट का करना होगा इस्तेमाल
मिनटों में बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं तो हम आपको तरीका बता देंगे और इसके लिए आपको सबसे पहले एक वेबसाइट को ओपन करना होगा। ये वेबसाइट है – www.remove.bg इस वेबसाइट को ओपन करते ही आप अपनी फोटो को कुछ ही मिनटों में एडिट कर सकेंगे। चलिए अब आपको विस्तार से इसका तरीका समझा देते हैं।
ऐसे करें वेबसाइट से टूल का इस्तेमाल
- सबसे पहले www.remove.bg वेबसाइट को ओपन करें।
- यहां आपको फोटो अपलोड करने का ऑप्शन नज़र आएगा। जिस फोटो का बैकग्राउंड हटाना है इसे यहां अपलोड करें।
- यदि आप कोई फोटो अपनी किसी वेबसाइट से ले रहे हैं तो उसका URL यहां ऐड कर सकते हैं
- और अगर कोई अन्य फोटो करना चाहते हैं एडिट तो उसे अपलोड करें।
- जैसे ही फोटो अपलोड होगा उसके कुछ ही 2 सेकंड में ही उसका बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा। और फोटो PNG में कनवर्ट हो जाएगी।
- आप फोटो को प्रिव्यू साइज 613×408 या फिर फुल इमेज साइज में डाउनलोड कर सकते हैं।