Chhapaak Movie: बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म छपाक को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। बता दें कि जब से दीपिका ने इस फिल्म को बनाने की शुरूआत की थी तभी से वो इस फिल्म को लेकर खबरों में छाई हुई थीं और अब जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है तब तो हर जगह बस दीपिका के इसी फिल्म की चर्चे हो रहे हैं।
लक्ष्मी को है परेशानी
बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो इसे दर्शकों ने खासा पसंद किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है इसी के साथ फिल्म में दीपिका के अभिनय और उनके लुक की भी काफी तारीफ की जा रही है। लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि भले ही लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया हो लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल इस फिल्म के मेकर्स से खुश नहीं हैं।
पैसों की मांग
बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लक्ष्मी अग्रवाल फिल्म मेकर्स से नाराज हो गई हैं और इस नाराजगी की वजह है लक्ष्मी अग्रवाल को फिल्म के कॉपी राइट के लिए मिली फीस। खुद को फिल्म के कॉपीराइट के लिए दी गई फीस लक्ष्मी अग्रवाल को कम लग रही है। बता दें कि लक्ष्मी को फिल्म के कॉपीराइट के लिए 13 लाख रुपये दिए गए थे। शुरूआत में तो लक्ष्मी इस राशि से खुश थीं लेकिन अब वो इस राशि से असंतुष्ट हैं। अब लक्ष्मी ज्यादा पैसों की मांग कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मी की पैसों की अचानक बढ़ी मांग की वजह से उनके और ‘छपाक’ की टीम के साथ उनका विवाद चल रहा है।
फिल्म की कहानी
बात करें फिल्म की कहानी की तो इस फिल्म में दीपिका ने मालती का किरदार निभाया है। वो इस फिल्म से काफी ज्यादा अटैच रही हैं। बता दें कि जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाना था तब दीपिका ट्रेलर लांच के दौरान काफी इमोशनल हो गई थीं। वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पाई थीं और रोने लगी थीं। इस दौरान दीपिका ने कहा था कि, ‘ऐसा कम ही होता है जब आपको एक ऐसी कहानी मिलती है जो आपको इस कदर गहरे तौर पर प्रभावित कर जाती है। यह किसी एक घटना के बारे में नहीं है, बल्कि यह उससे उभरने और उसपर जीत हासिल करने की कहानी है।’
दीपिका ने आगे कहा, ‘सौभाग्यवश मुझे भी लक्ष्मी से मिलने का मौका मिला। हमने पूरे ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ फिल्म की कहानी को कहने की कोशिश की है। हम इस कहानी के साथ पूरी तरह से ईमानदार रहना चाहते थे और इसे पूरी प्रामाणिकता के साथ पेश करना चाहते थे।’
बता दें कि इस फिल्म को करने से पहले दीपिका खुद लक्ष्मी से मिली थीं और उनके साथ काफी वक्त बिताया था। दीपिका ने लक्ष्मी से मिलने और उनके साथ बिताए गए वक्त का अनुभव साझा किया था। दीपिका ने कहा था कि, ‘लक्ष्मी ने जब मुझे मालती के किरदार में देखा तो उन्हें लगा कि वह अपने आप आपको आइने में देख रहीं थीं। उस दिन मैं सबसे ज्यादा नर्वस थी।’
इस फिल्म में दीपिका के अभिनय के साथ उनके लुक की भी खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार दीपिका को दिल्ली में भी स्पॉट किया गया था। इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।