पेट्रोल और डीज़ल के बाद अब दौर है ई – बाइक का। लिहाज़ा लोग ऐसी ई – बाइक (Electric Bike) की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए फ्रांस की कंपनी कोलीन (Coleen) ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2020 यानि सीईएस 2020 (CES 2020) में ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक बाइक यानि ई – मोटरसाइकिल पेश की है। जिसके फीचर्स लोगों का ध्यान अपनी ओर यकीनन खींच सकते हैं। इस बाइक की कीमत 2000 यूरो यानि लगभग 1 लाख 57 हज़ार रखी गई है। लेकिन वज़न में बेहद ही हल्की इस बाइक को लेकर आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। चलिए अब आपको इस ई – बाइक के फीचर्स से रूबरू करवाते हैं।
ई – बाइक (Electric Bike) की खासियत
- इस ई – बाइक की सबसे बड़ी खासियत है इसका लुक। भले ही ये बाइक हो लेकिन इसका लुक किसी साइकिल की तरह ही है। और यही इस ई – बाइक की खासियत इसे दूसरो से अलग बनाती है।
- साइकिल की तरह दिखने वाली ये ई – बाइक बेहद ही हल्की है। इसका वज़न केवल 19 किलोग्राम ही है।
- भले ही ये ई – बाइक लाइटवेट हो लेकिन हल्की होने के बावजूद ये बेहद ही पावरफुर भी है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 529 WH कीबैटरी दी है। जिसे ज़रूरत पड़ने पर हटाया भी जा सकता है।
- फुली ऑटोमैटिक ये बाइक 2.5 घंटे चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चलती है।
- इस ई – बाइक में 3.2-इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। 1
- इसके अलावा ये पूरी तरह वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ भी है। लिहाज़ा इसे बारिश में चलाने से भी कुथ असर नहीं पड़ता।
- इस बाइक में ट्रांसलेटिव टेक्नोलॉजी का यूज़ किया गया है। ताकि सूरज की तेज़ रोशनी में भी इसे आसानी से देखा जा सके।
- इसका एक लाजवाब स्पेसिफिकेशन ये भी है कि ब्लूटूथ की मदद से इस बाइक में आप अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। एक बार स्मार्टफोन कनेक्ट होने के बाद आने वाले कॉल और मैसेज की पूरी डिटेल बाइक की डिस्प्ले में देखी जा सकती है।
- यूज़र्स को इस बाइक में जीपीएस ट्रैकर की सुविधा भी मिलती है। जिससे आपको बेहतरीन सिक्योरिटी मिलती है। यानि भले ही आपकी बाइक चोरी हो जाए लेकिन आप अपनी बाइक की पूरी डिटेल अपने स्मार्टफोन पर ट्रेस कर सकते हैं।
मिलती है सात साल की वारंटी
खास बात ये है कि कंपनी इस ई – बाइक (Electric Bike) पर ग्राहक को 7 साल की वारंटी भी देती है। इसके अलावा बाइक के इलेक्ट्रिक कम्पोनेंट्स पर 2 साल की वारंटी मिलती है। बाइक में आपको इंटीग्रेटेड USB पोर्ट भी मिलता है।