चाइनीस कंपनी ने गुरूवार (01.11.2018 ) को अपना OnePlus 6T लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन अलग-अलग स्टोरेज के साथ तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। OnePlus 6T गुरूवार को न्यूयॉर्क में हुए इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। ये कंपनी का पहला फोन है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आया है।
OnePlus का ये पहला स्मार्टफोन है जिसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस टेक्नॉलोजी का ‘स्क्रीन अनलॉक’ नाम दिया है। कम्पनी का दावा है कि इसका फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ 0.34 सेकंड में ही फोन को अनलॉक कर देगा। इसके साथ ही इसमें फेस अनलॉक का फीचर है और कम्पनी का कहना है कि इससे सिर्फ 0.3 सेकंड में फोन अनलॉक होगा।
भारत में हुआ लॉन्च OnePlus 6T Price, Specification
The Indian Express
स्मार्टफोन OnePlus 6T में ‘Nightscape’ नाम से एक नया मोड दिया है जिसे ‘लो लाइट’ में भी अच्छी फोटो क्लिक की जा सकेगी। इस के साथ ‘Studio Lighting’ के नाम से भी नया फीचर दिया गया है।
23% ज्यादा चलेगी इसकी बैटरी: OnePlus 6T में 3700mAh की बैटरी दी गई है कि इसकी बैटरी OnePlus 6 के मुकाबले 23% ज्यादा चलेगी। OnePlus 6T की बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। और ये 30 मिनट कि चार्जिंग में पूरे दिन का बैकअप मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन (OnePlus 6T Specification)
डिस्प्ले (Display) | 6.41 इंच |
प्रोसेसर (Performance) | क्वॉल्कॉम स्नैप्ड्रैगन 845 |
रैम (Ram) | 6/8 जीबी |
स्टोरेज (Storage) | 128/256 जीबी |
रियर कैमरा (Camera) | 16+20 मेगापिक्सल |
फ्रंट कैमरा (Camera) | 16 मेगापिक्सल |
बैटरी (Battery) | 3700mAh |
सिक्योरिटी (security) | फिंगरप्रिंट सेंसर/ फेस अनलॉक |
ओएस (iOS) | Android 9.0 pie |
कीमत ( OnePlus 6T Price)
6GB+128GB – 37,999 रुपए
8GB+128GB – 41,999 रुपए
8GB+256GB – 45,999 रुपए