Belarus Corona: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण की वजह से दहशत में है। अब तक 40 हजार से भी अधिक लोगों की दुनियाभर में जान चली गई है। फिर भी एक देश इस दुनिया में ऐसा भी है, जिसे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की कोई भी चिंता नहीं है। जहां दुनियाभर के सभी देश ये उपाय करने में लगे हैं कि कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए, वहीं बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको को इसकी कोई फिक्र ही नहीं है। अपने देश में उन्होंने कोई इंतजाम भी नहीं किए हैं।
Belarus Corona स्टेडियम में मैच
बेलारूस में खचाखच भरे स्टेडियम में फुटबॉल मैच खेले जा रहे हैं। आइस हॉकी का मैच हो रहा है। राष्ट्रपति लोगों को यह सलाह दे रहे हैं कि वे वोदका पीएं और सॉना बाथ भी लें। सोवियत संघ का विघटन होने के बाद वर्ष 1990 में बेलारूस एक अलग देश बना था। वर्ष 1994 से यहां राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको सत्ता में बने हुए हैं। बेलारूस की आबादी करीब 90 लाख की है। अब तक यहां 92 कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। फिर भी राष्ट्रपति को इसकी कोई चिंता नहीं है।
राष्ट्रपति ने बनाया मजाक (Belarus Corona)
राष्ट्रपति ने पिछले दिनों एक हॉकी मैच में भी भाग लिया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि घुटने के बल चलते हुए जिंदगी गुजारने से तो बेहतर है खड़े रहते हुए ही मर जाना। साथ ही उन्होंने मजाक बनाते हुए कहा कि आपको क्या यहां कोई वायरस उड़ता हुआ नजर आ रहा है? मुझे तो नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा कि वायरस से बचने के लिए खेल सबसे बेहतर तरीका है। लोगों को हर दिन 50 मिलीलीटर वोदका पीना चाहिए। गर्म रहने के लिए सॉना बाथ लेना चाहिए। उन्हें खेतों में काम करना चाहिए। नाश्ता समय से करना चाहिए। लॉकडाउन, बॉर्डर सील करना या फिर सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कदम उठाना हमारे यहां फिलहाल जरूरी नहीं है।
यह भी पढ़े कोरोना वायरस से इटली का बुरा हाल, एक दिन में गई इतने हज़ार लोगों की जान
आयोजित होगा विजय दिवस
बेलारूस 9 मई को विजय दिवस मनाता है और राष्ट्रपति के मुताबिक लाखों लोगों की भागीदारी वाला यह कार्यक्रम अपने तय समय से होगा। राष्ट्रपति का कहना है कि भगवान सब की रक्षा करेंगे। क्वॉरेंटाइन केवल उसी स्थिति में किसी को किया जाएगा, जब इसकी बहुत जरूरत होगी।