Lockdown Coronavirus: कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से जो 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, उसकी मियाद मंगलवार को समाप्त हो रही है। अब तक देशभर में कोरोना संक्रमण के लगभग 9000 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 308 मरीजों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से गई है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि अभी और बढ़ने वाली है। फिर भी प्रधानमंत्री मोदी की ओर से ये संकेत दिए गए हैं कि गिरती हुई अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए इस दौरान कुछ छूट भी सरकार की ओर से दी जा सकती है।
Lockdown Coronavirus – जान भी, जहान भी
प्रधानमंत्री मोदी जान भी, जहान भी कहकर इस बात का संकेत दे चुके हैं कि अब न केवल लोगों की जान बचाना जरूरी है, बल्कि अर्थव्यवस्था को संभालना भी जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी चाह रहे हैं कि जहां कोरोना से लोगों की जान बचाई जाए, वहीं उनकी आजीविका के स्रोत को भी बचा कर गिरती हुई अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से संभाला जाए। ऐसे में इस बात की उम्मीद है कि लॉकडाउन 2.0 में कई तरह की छूट सरकार की ओर से दी जाएगी। लॉकडाउन यदि हटता भी है तो इसे चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। लॉकडाउन 2.0 संपूर्ण लॉकडाउन की तरह नहीं होगा। आर्थिक कामकाज शुरू करने के लिए सरकार की ओर से कुछ छूट की उम्मीद जताई जा रही है।
फैक्ट्रियों व कंपनियों में काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार कुछ फैक्ट्रियों और कंपनियों में काम शुरू करने की अनुमति प्रदान कर सकती है। इन्हें टाउनशिप जोन में बांट दिया जाएगा। जिस तरीके से भेल व अन्य कंपनियों में मजदूरों को रखकर काम कराया जा रहा है, कुछ इसी तरह की व्यवस्था बाकी जगहों पर भी की जा सकती है।
काम पर लौटने के निर्देश
सरकार ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी सोमवार से काम पर लौट आने के लिए कह दिया है। इसके अलावा सभी केंद्रीय विभागों में केंद्रीय सचिव और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों को भी आने का निर्देश जारी किया गया है। केंद्रीय विभागों में एक तिहाई स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है। लॉकडाउन हटाने के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया पर काम चल रहा है। देश को तीन जोन में इसके लिए बांटा जाएगा। ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में देश को इसके लिए बांटा जा सकता है। इसी के अनुसार लॉकडाउन लागू होगा।