Monochrome Fashion Style Black White: ब्लैक ऐंड वाइट कलर हमेशा से रिच कलर माना जाता रहा है बॉलिवुड स्टार्स भी ब्लैक ऐंड वाइट यानी मोनोक्रोम लुक को ज्यादा पसंद करते हैं। आज कल हर कोई मोनोक्रोम लुक को कैरी कर रहा है।
आप भी इन टिप्स को लेकर मोनोक्रोम लुक से स्टाइल में दिख सकती हैं..(Monochrome Fashion Style Black White)
सूट लुक
आप भी ऑफ-शोल्डर ब्लाउज को फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ पहनें और हील्स सैंडिल्स के साथ स्टाइलिश लुक में दिख सकती हैं। यह हर किसी के लिए परफेक्ट वेअर बन जाता है । आप चाहें तो लॉन्ग जैकेट या ब्लेजर भी फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ पहन सकती हैं।
स्कर्ट लुक
वेस्टर्न या ऑफिस के अलावा भी आप चाहें तो ट्रडिशनल इंडियन वेअर में भी ब्लैक ऐंड वाइट का इस्तमाल कर सकती हैं, जिससे आप का लुक एकदम अलग लगेगा। कॉन्ट्रास्टिंग प्रिंट वाली स्कर्ट और क्रॉप टॉप लुक किसी भी फंक्शन में चार चाँद लगा देता है ।
शॉर्ट एंड सिंपल लुक
इस ड्रेसिंग सेंस की वजह से आप ब्लैक ऐंड वाइट मोनोक्रोम लुक को शॉर्ट ऐंड सिंपल लुक मे भी इस्तमाल करें। ब्लैक शॉर्ट्स के साथ वाइट टॉप पहन कर भी आप मॉर्डन लुक दे सकती है, अगर आप चाहें तो वाइट टॉप की जगह टी-शर्ट भी पहन सकती हैं साथ में ब्लैक ब्लजेर या जैकेट का इस्तमाल करें और साथ ही पंप हील्स या थाई-हाई ब्लैक बूट्स आप को पार्टी में भी अगल लुक देगा ।
वन-पीस ड्रेस लुक
आज कल ब्लैक ऐंड वाइट वन पीस ड्रेस का इस्तमाल बहुत हो रहा है इस ड्रेस का लुक आप को कई गुना खूबसूरत बना देता है। वन-पीस ड्रेस फॉर्मल और कैजुअल दोनों ही स्टाइल में पहन सकते हैं।
जींस एंड टी-शर्ट
ब्लैक जींस के साथ वाइट टी-शर्ट या फिर वाइट जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट लुक को अपना सकती हैं। क्योकि ब्लैक एंड वाइट एक रिच कलर के साथ दिन और रात दोनों ही समय स्टाइलिश लगता है।
Also read : मार्केट में ये आउटफिट्स मचा रहें हैं धमाल, एक्ट्रेस व मॉडल्स की हैं पहली पसंद