Anil kapoor Boney Kapoor Fight: बॉलीवुड में लोकप्रिय अभिनेता अनिल कपूर और एक मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ऐसे भाइयों में गिने जाते हैं, जिनके बीच के रिश्ते कई दशक बीत जाने के बाद भी खराब नहीं हुए हैं, मगर एक वक्त ऐसा भी आया था, जब इन दोनों भाइयों की सुलझी हुई जोड़ी में दरार पड़ गई थी। इसकी वजह कोई और नहीं, बल्कि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी बनी थीं। इतना अधिक यह मामला बढ़ गया था कि मिस्टर इंडिया की शूटिंग छोड़कर अनिल कपूर गुस्से में चले गए थे।
11 लाख का ऑफर (Anil kapoor Boney Kapoor Fight at the Time of Mr India Movie)
जब बोनी कपूर मिस्टर इंडिया के प्रोडक्शन में व्यस्त चल रहे थे, यह तभी की बात है। मुख्य भूमिका में इस फिल्म में बोनी कपूर श्रीदेवी को लेना चाह रहे थे, पर उनके ऑफर को श्रीदेवी ने ठुकरा दिया था। बाद में उस वक्त के हिसाब से श्रीदेवी ने अधिक फीस मांग ली थी। उन्होंने 10 लाख रुपये फिल्म में काम करने के लिए मांगे थे। बोनी कपूर को जब यह पता चला तो वे 10 क्या 11 लाख रुपये श्रीदेवी को देने के लिए राजी हो गए थे।
अनिल कपूर का निवेश
अनिल कपूर को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे बड़े क्रोधित हो गए। चूंकि अनिल कपूर की ओर से भी फिल्म के प्रोडक्शन में अच्छी-खासी रकम निवेश की गई थी, ऐसे में वे किसी भी तरह का गैर-जरूरी खर्चा नहीं चाह रहे थे। यही वजह थी कि श्रीदेवी की फीस के बारे में जब उन्हें पता चला तो उन्हें बहुत गुस्सा आ गया था।
खर्च बढ़ा हुआ था श्रीदेवी का
बात दरअसल यह तब की है, जब मिथुन चक्रवर्ती से श्रीदेवी के रिश्ते को टूटे कुछ ही वक्त बीता था और उस वक्त आर्थिक तौर पर श्रीदेवी काफी कमजोर हो गई थीं। ऊपर से मां के इलाज में भी उस वक्त श्रीदेवी का काफी पैसा खर्च हो जा रहा था।
बोनी ने उठा ली जिम्मेवारी
जब बोनी कपूर को यह पता चला कि श्रीदेवी की मां की तबीयत ठीक नहीं चल रही है तो उन्होंने उनकी मां के इलाज का पूरा खर्च उठाने का जिम्मा ले लिया। साथ ही उन्होंने श्रीदेवी और उनकी मां के लिए अमेरिका की टिकट तक बुक करा दी, ताकि वहां जाकर वे अपनी मां का इलाज ठीक तरीके से करा सकें। जैसे ही अनिल कपूर को यह पता चला, वे तो अपना आपा ही खो बैठे। मिस्टर इंडिया की शूटिंग तक छोड़ कर वे चले गए थे।
शर्तों के साथ लौटे अनिल कपूर
हालात तो ऐसे हो गए थे कि फिल्म अनिल कपूर ने छोड़ ही दी थी। फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने उन्हें समझाया तो शर्तों के साथ अनिल कपूर ने फिल्म में वापसी की थी। उन्होंने कहा था कि फिल्म के प्रोडक्शन पर जो वे काम कर रहे हैं, उसे वे छोड़ देंगे। तभी वे फिल्म का हिस्सा बनेंगे। जब मिस्टर इंडिया हिट हो गई थी तो बताया जाता है कि अनिल कपूर द्वारा फायदे के एक बड़े हिस्से पर अपना दावा भी ठोंका गया था।
- बॉलीवुड ने हॉलीवुड की नहीं, बल्कि हॉलीवुड ने की इन हिंदी फिल्मों की कॉपी
- मां और बहनों को ऐसी बातें कहती थीं अमृता सिंह, तंग आकर सैफ ने लिया था तलाक