Deepika Padukone: सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों की बात की जाए तो उनके बॉडीगार्ड भी खुद को किसी सेलिब्रिटी से कम तो नहीं ही मानते हैं। उसी तरीके से बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी अपना एक पर्सनल बॉडीगार्ड रखा हुआ है। कई वर्षों से उनके ये बॉडीगार्ड उनके साथ नजर आ रहे हैं। दीपिका पादुकोण के साथ कई बार पब्लिक प्लेस में उनके इन बॉडीगार्ड जलाल को देखा जा चुका है।
जानिए दीपिका के बॉडीगार्ड को
कई वर्षों से जलाल बॉडीगार्ड के तौर पर दीपिका पादुकोण के साथ हमेशा नजर आ रहे हैं। बिल्कुल अपने परिवार के सदस्य की तरह ही जलाल को दीपिका पादुकोण मानती हैं। आपको शायद यह पता नहीं होगा कि जलाल को दीपिका पादुकोण अपना बॉडीगार्ड नहीं, बल्कि अपना भाई मानती हैं। जी हां, हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर जलाल को दीपिका पादुकोण राखी बांधना नहीं भूलती हैं।
मानती हैं भाई
दीपिका के लिए जलाल कितने खास हैं, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वर्ष 2018 में भले ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में उनके सभी रिश्तेदार नहीं पहुंच पाए थे, पर इटली के लेक कोमो शहर में लड़कीवालों की ओर से जलाल भी वहां मौजूद थे। इस तरह से जलाल ने भी दीपिका के भाई होने का फर्ज अदा किया था।
सैलरी लाखों में (Deepika Padukone Bodygard Salary)
दीपिका पादुकोण के लिए जलाल बहुत ही खास हैं। अब जब वे उनके लिए इतना मायने रखते हैं तो जाहिर सी बात है कि जलाल का मेहनताना भी बहुत ही खास होगा। दीपिका पादुकोण ने वैसे कभी खुद से तो अपने मुंह से इसके बारे में नहीं बताया है, पर दो साल पहले ऐसा सुनने में आ रहा था कि अपने बॉडीगार्ड जलाल को दीपिका पादुकोण सैलरी के तौर पर Deepika Padukone Bodygard Salary 80 लाख रुपये सालाना दे रही हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो दीपिका पादुकोण अपने बॉडीगार्ड को साढ़े 6.5 लाख रुपये से भी ज्यादा हर महीने सैलरी के तौर पर देती हैं।
अब चूंकि यह जानकारी कई साल पहले सामने आई थी तो जाहिर सी बात है कि इस दौरान दीपिका पादुकोण ने अपने बॉडीगार्ड जलाल की सैलरी तो बढ़ाई ही होगी। अब जब उसी समय जलाल को दीपिका पादुकोण 80 लाख रुपए सालाना दे रही थीं तो जाहिर तौर पर इस वक्त जलाल को एक करोड़ रुपये सालाना से कम की तो सैलरी नहीं ही मिल रही होगी।
रिलीज होगी यह मूवी
दीपिका पादुकोण के फिल्मों की बात की जाए तो दीपिका पादुकोण की अंतिम फिल्म छपाक रही थी। वैसे, बॉक्स ऑफिस पर दीपिका पादुकोण की फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। हालांकि, क्रिटिक्स की ओर से इस फिल्म को लेकर कुछ अच्छे रिव्यूज जरूर आए थे। दीपिका पादुकोण जो अपने बॉडीगार्ड को भाई की तरह मानती हैं, उनकी अगली फिल्म 83 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका बस रिलीज होना बाकी है। लॉकडाउन की वजह से उनकी इस फिल्म की रिलीज फिलहाल टली हुई है।
यह भी पढ़े
- रणबीर कपूर ने दीपिका को दिया था धोखा, 9 साल पहले ऐसे बयां किया था दर्द
- इस वजह से टूटा था विजय माल्या के बेटे और दीपिका का रिश्ता, बेटे ने कही थी ऐसी बात
- बड़े काम के हैं धोखेबाज बॉयफ्रेंड से बदला लेने के दीपिका पादुकोण के ये तरीके
बिजी जाने वाला है साल
आने वाले समय में दीपिका पादुकोण बहुत बिजी रहने वाली हैं। शकुन बत्रा की फिल्म में वे लॉकडाउन के बाद काम करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आने वाले हैं। हॉलीवुड की प्रख्यात फिल्म द इंटर्न में भी दीपिका पादुकोण काम करने जा रही थीं। ऋषि कपूर को उनके साथ इस फिल्म में साइन किया गया था। ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं। ऐसे में यह फिल्म अब बनेगी भी या नहीं, इस बारे में अब तक कोई खबर नहीं मिल सकी है। दीपिका पादुकोण जिन्होंने अपने बॉडीगार्ड जलाल को भाई की तरह मानकर रिश्तों के प्रति अपने कद्र का परिचय दिया है, उनके प्रशंसकों को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।