आज का दौर मोबाइल गेमिंग का है। इन सब में PUBG एक ऐसा नाम है, जो सबसे प्रसिद्ध है। PUBG एक शूटिंग या एक वॉर गेम है। यह गेम बच्चो एवं युवाओं में बड़ी ही प्रसिद्ध है। इस गेम के फीचर्स और ग्राफ़िक्स भी काफी अच्छे है। PUBG, मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर उपलब्ध है। PUBG मोबाइल आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। इस गेम को खेलना बड़ा ही आसान है। हालाँकि कुछ लोग ऐसे भी है जो इस गेम से वाकिफ नहीं है। आज हम इस गेम के बारे में बताने वाले है, जैसे कि PUBG क्या है? इसे कैसे खेला जाता है? और कैसे डाउनलोड करें?
PUBG क्या है?
यह एक बैटल गेम है, जिसे 23 मार्च 2017 में लांच किया गया था। PUBG(प्लेयर्स अननोन बैटल ग्राउंड) को ब्रैंडन ग्रीन नाम के व्यक्ति ने बनाया है। इसे कोरियाई वीडियो गेम कंपनी बलुहोल ने डिज़ाइन किया है। PUBG का आनंद आप मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर ले सकते है। इस गेम को सबसे पहले विंडोज के लिए ही लांच किया गया था। किन्तु इसकी प्रसिद्धि को देखते हुए इसे एंड्राइड, मैक, आइओस के लिए भी बना दिया गया है।
PUBG को डाउनलोड कैसे करे?
यह एक ऑनलाइन गेम है। इसके लिए आपके पास स्ट्रांग इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। अगर मोबाइल डिवाइस की बात करें तो यह ऐप करीब 1.50 जीबी की है। गेम को मोबाइल में रन करने के लिए आपका एंड्राइड वर्शन 5.1 या उससे ऊपर का होना चाहिए। गेम को अच्छे से चलने के लिए आपके मोबाइल में कम से कम 2 जीबी रैम होनी चाहिए। एप्पल फ़ोन उपभोक्ता आइओस 9.0 या उससे ऊपर के वर्शन में ही गेम चला सकेंगे। यह गेम आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है।
अगर आप PUBG को कंप्यूटर में खेलना चाहते है तो आपके पास कम से कम 6 जीबी रैम होनी चाहिए। साथ ही आपके कंप्यूटर में 2 जीबी का ग्राफ़िक कार्ड होना चाहिए। आपके कंप्यूटर में 30 जीबी का फ्री स्टोरेज होना चाहिए। यह गेम विंडोज 7 में या उससे हायर वर्शन में ही चलेगी। PUBG डेस्कटॉप फ्री नहीं है। कंप्यूटर पर खेलने के लिए आपको इस गेम को खरीदना पड़ेगा। यह आप PUBG की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है।
PUBG को कैसे खेले?
इस गेम को खेलना बेहद ही आसान है। यही कारण है कि यह गेम काफी लोकप्रिय है। इस गेम में भी बाकि गेम की तरह अलग लेवल्स/मोड है। जिसे आप खेल में जीतकर ओपन कर सकते है।
इस गेम का सिर्फ एक ही सिद्धांत है, कि जो भी टीम या टीम का सदस्य आखिर में बचेगा वह टीम जीत जाएगी। गेम के शुरुआत में आपके पास कोई भी हथियार नहीं होता। आपको एयरप्लेन द्वारा एक 6 X 6 के आइलैंड में उतार दिया जाता है। वही पर आपको सारे हथियार मिलेंगे। इस गेम में कुल 100 खिलाडी होते है। अगर आप किसी तरह इस गेम में आखिर तक बने रहे गए, तो आप यह गेम जीत जायेगे। इस दौरान आपको लड़ने के लिए हथियार ढूंढ़ने होते है।
शुरुआत में आपके खेलने का क्षेत्र थोड़ा बड़ा होता है और यह क्षेत्र आगे खेल में धीरे-धीरे छोटा होता रहेगा। आपको इस क्षेत्र में रहकर ही खेलना होगा अन्यथा आपकी गेम खत्म हो जाएगी।
गेम खेलने का शौक किसे नहीं होता, फिर चाहे वो मोबाइल में हो या फिर डेस्कटॉप में हो। बेशक PUBG एक बेहतरीन गेम है। यह बाकि सभी गेमों से अलग भी है। लेकिन कोई भी गेम को हद्द से ज्यादा खेलना हमारे शरीर और दिमाग दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए हमें गेम एक निश्चित समय तक ही खेलनी चाहिए। PUBG गेम भी बाकि गेम की तरह मजेदार है। आप भी इस गेम को इनस्टॉल कर इसे खेल सकते है।
यह भी पढ़े: PUBG Mobile Game को मिलेगा नया अपडेट (PUBG Mobile New Update)