IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। एडिलेड वनडे को जितने के बाद टीम इंडिया के पास अब सीरीज़ पर कब्ज़ा करने का सुनहरा अवसर है।
मेलबर्न: भारतीय टीम 2nd वनडे जितने के बाद, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आख़री वनडे मुकाबला शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। भारत ने जिस प्रकार 2nd वनडे मे दमाकेदार जीत हासिल की थी। उससे अब सबकी नजरे इस निर्णायक मैच मे रहेगी। वैसे टीम इंडिया के फॉर्म को देखते हुए उसके पास इस ऐतिहासिक मैदान मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 साल का जीत का अवसर अब ज्यादा दूर नहीं।
IND vs AUS 3rd ODI Review
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर अभी तक 14 वनडे खेले गए है। जिसमे से 10 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते है और 4 मैच भारत ने जीते है। भारत ने इस मैदान पर आख़री बार जीत 10 फरवरी 2008 मे की थी। जब उसने ऑस्ट्रेलिया टीम को 5 विकेट से हराया था। इस मैच के बाद इस मैदान पर इन दोनों टीमों मे तीन मैच हुए और तीनों मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी हुई हैं।
भारत इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए पिछले 10 साल से इंतजार कर रहा है। ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन वर्तमान दौरे मे टीम इंडिया जैसा प्रदर्शन कर रही है। उसे देखते हुए इस बार यह इंतजार खत्म हो जायेगा। एडिलेड में जिस प्रकार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है। उससे उनके हौसले साफ़ जाहिर होते है। एडिलेड मे जिस प्रकार विराट कोहली के शतक और महेंद्रसिंह धोनी की फिफ्टी ने इस मैच को उनके हाथ से निकाल लिया था। ठीक वैसे ही दर्शको की नजर उनपर ज्यादा रहेगी । सीरीज में बराबरी करने की वजह से मेजबान टीम अब आखरी और निर्णायक वनडे में बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान में उतरेगी और उसका पलड़ा भारी रहने का आसार है।
टीम
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, विजय शंकर, खलील अहमद, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज में से।
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शान मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, झाय रिचर्डसन , मिशेल मार्श, बिली स्टानलेक, एस्टोन टर्नर, एडम जाम्पा और जेसन बेहरेनडोर्फ।
ये भी पढ़े: वनडे में 10,000 रन बनाने वाले 5 सबसे तेज खिलाड़ी