वर्ल्ड कैंसर दिवस मानाने का हमारा एक प्रमुख लक्ष्य है कि हम कैंसर से बारे में फैली गलत बातो को कम कर सके और इसके बारे में सही जानकारी लोगो को दे सके। वर्ल्ड कैंसर दिवस उन लोगो को प्रेरित करता है। जो इस बीमारी से पीड़ित है।
वर्ल्ड कैंसर दिवस को हर वर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है। सबसे पहले वर्ल्ड कैंसर दिवस 1933 में मनाया गया था। इसका आयोजन जिनेवा स्विट्जरलैंड में UICC द्वारा,ट्रीटमेंट सेंटर और रिसर्च इंस्टिट्यूट द्वारा मनाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार इस दिन 12.7 मिलियन कैंसर से पीड़ित लोग शामिल हुए थे। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगो को बचाना था।
कैंसर दिवस कैसे मनाया जाता है?
सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ द्वारा जगह जगह कैंप और रैलिया निकाली जाती है। इस दिन एक विशेष थीम रखा जाता है। ताकि ये दिवस अच्छे से सफल हो।इस दिन लोगो को कैंसर के होने के कारण बताये जाते है। जैसे कि
- तम्बाकू का प्रयोग
- वजन ज्यादा होना
- हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन कम करना
- शराब पीना
- सूर्य की अल्ट्रा वॉइलेट किरणे
लोगो के बीच आज भी गलत धारणा बनी हुई है।
- कैंसर वाले इंसान को छूने से कैंसर फैलता है।
- कैंसर वाले इंसान से सामान्य तरीके से बाते न करना।
- कैंसर वाले इंसान को समान अधिकार नहीं होते।
वर्ल्ड कैंसर 2020 थीम/ विषय – आज के समय में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है। हर वर्ष के लिए एक नया और विशेष थीम बनाया जाता है। लेकिन 2016 से तीन साल तक एक ही थीम रखने का फैसला लिया गया था। इस साल का थीम है I am and I Will यह थीम 2019-20-21 के लिए है।
नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे – भारत देश में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बहुत से अभियान चलाये जा रहे है। देश के यूनियन हेल्थ मिनिस्टर हर्ष वर्धन से घोषणा की है। हर साल 7 नवंबर को नेशनल कैंसर अवेयरनेस दिवस बनाया जाएगा। उन्होने इसके साथ कहा कि अब समय आ गया है। कैंसर को जड़ से ख़त्म करना है। हर्षवर्धन ने तिरुवंतपुरम को रीजनल सेंट्रल घोषित किया है। उन्होंने बताया कि भारत में कुल 2.9 मिलियन कैंसर रोगी है।
केरल की सरकार ने एक Suhurtham Scheme चलाई है। इस स्कीम के तहत केरल के जिलों और मेडिकल कॉलेज में फ्री कैंसर का इलाज किया जा रहा है।
कैंसर दिवस के स्लोगन
- यह एक गंभीर बीमारी जरूर है लेकिन कैंसर लोगो को अंदर से मजबूत बनाती है।
- कैंसर से लड़ाई करो।
- कैंसर से लड़ना हमारा उद्देश्य है।
- अगर आप अपनी उम्मीद पर कायम रहे तो सब कुछ सम्भव है।
- अगर हमे इंदरधनुष देखना है तो पहले बारिश में भी भीगना पड़ेगा।
- आशा की किरण के लिए लड़ाई जारी रखो।
वर्ल्ड कैंसर दिवस के कोट्स
- निडर बनने का यह मतलब नहीं है कि आपके पास डर नहीं है यह तो एक ढृढ़ निश्चय है।
- कैंसर लोगो को शारीरिक कमजोर बना देती है। लेकिन लोगो के दिल, मन और आत्मा को कभी कमजोर नहीं बना सकती।
- कैंसर के लिए एक लड़ाई की जरूरत होती है। लेकिन इसकी एक पूरी उम्मीद है कि आप इसे जीत सकते है।
आप सभी से हमारी अपील है कि कैंसर से पीड़ित लोगो से अच्छा व्यवहार करे। उन लोगो को भी सामान्य तरिके से जीने का हक़ है और लोगो को कैंसर के प्रति जागरूक करो।
ये भी पढ़े:
- किडनी का कैंसर क्या है? इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय
-
किस तरह प्रदूषण बनाता है फेफड़ों में कैंसर ? जानिए कैसे करें
- ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम करने के लिए डाइट में करें ये जरूरी बदलाव, रिस्क हो जाएगा कम