हाल ही में कोरोना वायरस से जंग जीतकर लौटे अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव हो गए हैं। अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट कर ज़रिये लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली बिग बी ने एक और बेहतरीन पोस्ट किया, जिसके ज़रिये लोगों को प्रेरणा मिल सकती है। उन्होंने अपने इस पोस्ट के जरिये ये भी बताया है कि उजड़े हुए को फिर से बसाना और उसे खड़ा करना ही जिंदगी है।
मां की याद में लगाया था पेड़ (Amitabh Bachchan)
दरअसल अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने अपने बंगले में एक गुलमोहर का पेड़ लगाया है। उन्होंने यह भी बताया है कि ये पेड़ उन्होंने अपनी माँ की याद में लगाया है। इस पेड़ को लगाने की तस्वीर के साथ साथ बिग बी ने सोशल मीडिया(Social Media) पर अपने पिता और जाने माने कवि हरिवंश राय बच्चन(Harivansh Rai Bachchan) की कुछ पंक्तियां भी लिखी हैं।
यह भी पढ़े
- मुंबई भारी बारिश के चपेट में आया बिग बी के “प्रतीक्षा” स्थित 43 साल पुराना पेड़, भावुक हुए अमिताभ !
- प्लेन में चढ़ने को लेकर इस अभिनेत्री के साथ हुई जैक़लीन की लड़ाई, वायरल वीडियो में एक दूसरे को धक्का देती दिखीं !
अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने लिखा है, ‘जो बसे हैं वे उजड़ते हैं , प्रकृति के जड़ नियम से, पर किसी उजड़े हुए को , फिर बसाना कब मना है ?…है अन्धेरी रात पर दीया जलाना कब मना है ?’
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने गुलमोहर के पेड़ लगाने की तस्वीर इसलिए शेयर की है। क्योंकि अभी कुछ दिन पहले तेज हवा और आंधी के कारण उनके बंगले में लगा 44 साल पुराना गुलमोहर का पेड़ गिर गया था। अमिताभ बच्चन ने उस पुराने पेड़ के लिए लिखा है कि इस बड़े ‘गुलमोहर'(Gulmohar Tree) के पेड़ को मैंने एक पौधे के रूप में लगाया गया था जब हमें अपना पहला घर प्रतीक्षा(Pratiksha) (1976) मिला था। लेकिन हाल ही में आए तूफान ने इसे नीचे गिरा दिया। लेकिन अपनी मां के बर्थडे 12 अगस्त को मैंने एक नए ‘गुलमोहर'(Gulmohar Tree) को उसी जगह मां के नाम से लगाया।
माता-पिता के काफी करीब हैं अमिताभ
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) अपनी मां और पिता के काफी करीब हैं। वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी मां और पिता की तस्वीर शेयर कर उन्हें याद करते रहते हैं। इसके अलावा वह समय समय पर अपने पिता के द्वारा लिखी गयी कविताओं की पंक्तियों को भी शेयर करते रहते हैं। यही नही फैन्स भी अपने चहेते अभिनेता को सोशल मीडिया(Social Media) पर जमकर प्यार देते रहते हैं।